Asus ZenFone 4 Max को पिछले साल लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से असूस जेनफोन 4 मैक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता था, लेकिन अब कंपनी ने अपने इस हैंडसेट के लिए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ जेनयूआई 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया गया है। याद करा दें कि कुछ दिनों पहले Asus ने ZenFone 4 Selfie के लिए Android 8.1 Oreo अपडेट को जारी किया गया था। ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए Asus ZenFone 4 Max यूजर को अपडेट प्राप्त होगा।
पिछले साल जुलाई में असूस जेनफोन 4 मैक्स को रूस में लॉन्च किया गया था। रूस में स्मार्टफोन का दाम RUB 13,900 (लगभग 15,600 रुपये) है। असूस ब्रांड का यह हैंडसेट दो अलग चिपसेट के साथ आता है। एक वेरिएंट स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट वहीं दूसरा वेरिएंट स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ मिलता है।
ZenTalk फोरम पर ZenFone 4 Max (ZC554KL) को एंड्रॉयड अपडेट मिलने की घोषणा की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट बैच बनाकर रोल आउट किया जा रहा है। बता दें कि नए अपडेट का वर्जन नंबर 15.2016.1809.412 है।
नया अपडेट इंस्टॉल होने के बाद आपको पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, नोटिफिकेशन डॉट्स और पासवर्ड ऑटोफिल आदि कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ZenUI 5.0 में आने वाले कई फीचर्स भी मिलेंगे जैसे कि स्क्रीन ऑन, सजेस्टेड ऐप्स, गेम जिनी और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। अपडेट चेक करने के लिए Settings > About > System update में जाकर जांच करें।
Asus ZenFone 4 Max के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स में 5.5 इंच( 1080x1920 पिक्सल ) रिज़ॉल्यूशन वाला फुल एचडी स्क्रीन है। फोन में 4 जीबी रैम है। यह फोन 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। असूस ने नए ज़ेनफोनन 4 मैक्स को अलग-अलग बाज़ारों के हिसाब से दो चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। फोन को क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 154 x 76.9 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है।