सिर्फ 4 घंटे के इलाज का बिल बना 1.72 करोड़, AI ने पकड़ ली गलतियां, बचाए 83% पैसे
कभी-कभी टेक्नोलॉजी सिर्फ सुविधा नहीं, इंसाफ का जरिया भी बन जाती है। अमेरिका में एक परिवार ने अपने दिवंगत रिश्तेदार का भारी अस्पताल बिल चुकाने के बजाय, उसे चुनौती दी और इसमें उनकी सबसे बड़ी मदद एक AI चैटबॉट ने की। यह मामला भारत से बाहर का है, जहां इस परिवार ने अस्पताल का $195,000 (करीब 1.72 करोड़ रुपये) का बिल घटाकर सिर्फ $33,000 (करीब 27 लाख रुपये) करा दिया। दावा किया गया है कि यह Claude AI चैटबॉट की सलाह से संभव हुआ, जिसने बिल में कई गड़बड़ियों को पहचानने में मदद की।