OnePlus Buds 4 India Launch: AI ट्रांसलेशन, गेम मोड वाले TWS ईयरबड्स 8 जुलाई को होंगे लॉन्च
OnePlus ने कन्फर्म कर दिया है कि वे 8 जुलाई को भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स (यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और यूके) में अपने लेटेस्ट OnePlus Buds 4 लॉन्च करने जा रही है। यही दिन है जब OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 भी लॉन्च होंगे। चीन में ये बड्स मई से ही बिक रहे हैं। OnePlus Buds 4 सिंगल चार्ज में 11 घंटे का प्लेबैक देने का वादा करते हैं और Hi-Res LHDC 5.0 और 3D Audio सपोर्ट करते हैं। इसमें 47ms का Ultra Low Latency Game Mode है, जो गेमर्स के लिए काम का साबित हो सकता है।