Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
भारतीय यूजर्स के लिए अब Google ने सर्च में AI मोड को पेश कर दिया है। AI मोड अनुभव के लिए लैब्स में साइन अप की जरूरत नहीं है। आने वाले दिनों में यूजर्स को सर्च में और Google ऐप के सर्च बार में AI मोड के लिए एक नया टैब नजर आएगा जो कि अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। लैब्स लॉन्च के सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे, जिससे यूजर्स टाइप कर पाएंगे, अपनी आवाज का उपयोग कर पाएंगे या लेंस से फोटो भी खींच पाएंगे।