अब हिंदी में मिलेगा Google Search का स्मार्ट AI अनुभव
Google ने मंगलवार को घोषणा की कि उसका AI Mode अब हिंदी में भी दुनियाभर में उपलब्ध होगा। Gemini 2.5 मॉडल से पावर्ड यह फीचर लंबे और जटिल सवालों को समझकर सटीक जवाब देने में सक्षम है। यह मल्टीमॉडल है और टेक्स्ट, वॉइस व इमेज इनपुट सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ ट्रांसलेशन ही काफी नहीं, बल्कि लोकल नॉलेज और कॉन्टेक्स्ट को समझना जरूरी है। इस लॉन्च से हिंदी यूजर्स को ज्यादा स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड सर्च अनुभव मिलेगा।