Google भारत में अपने यूजर्स को नई सुविधा प्रदान करते हुए अपने AI मोड में लाइव सर्च फीचर को पेश कर रहा है।
Photo Credit: Google
Google AI मोड नई भारतीय भाषाओं में काम करेगा।
Google भारत में अपने यूजर्स को नई सुविधा प्रदान करते हुए अपने AI मोड में लाइव सर्च फीचर को पेश कर रहा है। साथ ही साथ अब यूजर्स AI मोड को 7 नई भारतीय भाषाओं में भी इस्तेमाल कर पाएंगे। सर्च लाइव AI मोड के अंदर एक नई कंवर्सेशनल कैपेसिटी है जो कि वॉयस और कैमरे का उपयोग करती है। इसके जरिए आप अपने सामने मौजूद वस्तु और स्थान के बारे में सवाल पूछ पाएंगे। अमेरिका के बाद भारत पहला देश है, जहां यह सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपयोग किया जा सकेगा। इस अपडेट के साथ सर्च को यूजर्स को लिए आसान बनाया जा रहा है, जिससे कुछ भी सवाल पूछा जा सके। आइए गूगल के इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google के ब्लॉग के अनुसार, भारत में लाखों लोगों को अब अपनी पसंदीदा भाषा में कठिन सवाल पूछ पाएंगे। गूगल इसमें मदद करने के लिए AI मोड में बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू को शामिल कर रहा है। अगले हफ्ते से AI मोड इन नई भाषाओं में भी काम करना शुरू कर देगा।
टेक दिग्गज अब गूगल से बात करने का नया तरीका लेकर आया है। भारतीय मल्टीमॉडल सर्च के पावर यूजर्स हैं, जो दुनिया भर में वॉइस और विजुअल सर्च दोनों के मामले में गूगल का सबसे बड़ा यूजर बेस है। अब भारतीय यूजर्स के लिए AI मोड में Search Live अब अंग्रेजी और हिंदी भाषा में काम करेगा। यह Google को उपयोग करने का एक नया बातचीत का तरीका है। इससे यूजर्स सर्च से बात कर सकते हैं। अपने कैमरे का उपयोग करके अपने सामने मौजूद चीजों के बारे में रीयल-टाइम मदद प्राप्त कर सकते हैं।
इससे आप किसी समस्या का निवारण पा सकते हैं। चाहे आप कोई DIY प्रोजेक्ट कर रहे हों, स्कूल के काम में मदद चाहिए या किसी नई जगह की खोज करनी हो इन सभी में यह काम आता है। उदाहरण के लिए अगर आप घर पर आइस्ड माचा बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो आप Google को अपनी सामग्री दिखा सकते हैं और पूछ सकते हैं कि आइस्ड माचा बनाने के लिए इन्हें सही क्रम में कैसे मिलना चाहिए? जिससे आपको तुरंत मदद के लिए सलाह मिल सकेगी। सर्च लाइव आज से भारत में शुरू हो रहा है और आने वाले हफ्तों में और लोगों के लिए उपलब्ध होगा। इसे उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ Google ऐप खोलनी है और सर्च बार के नीचे नए लाइव आइकन पर टैप करना है या लेंस खोलना है और स्क्रीन के नीचे लाइव का चयन करना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन