Dylect ने भारत में लॉन्च की Sony STARVIS 2 सेंसर, ADAS सिस्टम वाली स्मार्ट डैशकैम सीरीज, जानें कीमत
Dylect ने भारत में अपनी नई स्मार्ट डैशकैम सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें तीन वेरिएंट - सिंगल चैनल, डुअल चैनल और थ्री चैनल शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इस लाइनअप को इंडियन रोड कंडीशन्स और यूजर जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सिंगल चैनल वेरिएंट में इनबिल्ट स्क्रीन दी गई है, जबकि डुअल और थ्री चैनल वर्जन Sony STARVIS 2 IMX675 सेंसर से लैस हैं जो लो-लाइट में बेहतर रेकॉर्डिंग में मदद करते हैं। Dylect डैशकैम सीरीज की कीमत 3,499 रुपये से शुरू होती है और यह कंपनी की वेबसाइट, Amazon और Flipkart पर उपलब्ध है।