Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट फीचर्स वाला 560L फ्रेंट डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च, 10 दिन तक फ्रेश रहेगा खाना!
चीन की टेक कंपनी Xiaomi ने होम अप्लायंसेज सेगमेंट में अपना पहला हाई-एंड फ्रेंच-डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम Mijia Refrigerator Pro Micro-Ice Fresh French 560L रखा है। इसकी कीमत 7,999 युआन (लगभग 99,000 रुपये) रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत यह 6,399 युआन (लगभग 79,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। इसमें 360 लीटर रेफ्रिजरेशन और 200 लीटर फ्रीजिंग स्पेस दिया गया है। साथ ही इसमें नैनो ब्लू लाइट स्टरलाइजेशन और आयन प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है, जो 99.999% E.coli, बैक्टीरिया, वायरस, पेस्टीसाइड रिजिड्यू और बदबू को खत्म करने का दावा करता है।