वोडाफोन इंडिया ने बुधवार को अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया रेड
टुगेदर फ़ीचर लॉन्च किया। इससे पहले वोडाफोन ने इसी महीने नया वोडाफोन रेड डेटा रोल ओवर प्लान पेश किया था। नए फ़ीचर के तहत ग्रुप जैसे फैमिली को फायदा मिलेगा और ग्रुप के कुल रेंटल कीमत पर 20 प्रतिशत की बचत होगी। इसके साथ ही 20 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। रेड टुगेदर फ़ीचर के जरिए एक सिंगल बिल में ही ग्रुप के लिए भुगतान किया जा सकता है।
जैसा कि हमने बताया कि, रेड टुगेदर फ़ीचर ग्रुप जैसे फैमिली के लिए है। लेकिन यह परिवार तक ही सीमित नहीं है और यूज़र अपने दोस्तों को भी ग्रुप में शामिल कर सकते हैं। या फिर फ़ीचर के तहत अपने कई मल्टीपल डिवाइस को भी एक ग्रुप के तौर पर बना सकते हैं।। ग्राहक किसी भी नए रेड पोस्टपेड प्लान पर वोडाफोन के रेड टुगेदर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रेड बेसिक प्लान 399 रुपये से शुरू होता है। टेलीकॉम ऑपरेटर का कहना है कि नए प्लान अभी आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सर्किल के लिए नहीं है।
वोडाफोन रेड बेसिक प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग, 10 जीबी डेटा और डेटा रोल ओवर (इसके तहत, यूज़र बचा हुआ 200 जीबी तक डेटा अगली बिल साइकिल में एड कर सकते हैं) जैसी सुविधाएं मिलती हैं। नए रेड ट्रैवलर, रेड इंटरनेशनल और रेड सिग्नेचर प्लान को इसी महीने लॉनच किया गया थाा। 499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ इन सभी प्लान में डेटा रोल ओवर सुविधा मिलती है। जबकि रेड टुगेदर के तहत रेड बेसिक में नेटफ्लिक्स, वोडाफोन प्ले, मैग्ज़टर सब्सक्रिप्शन, नेशनल रोमिंग पर मुफ्त आउटगोइंग कॉल, कुछ मुफ्त लोकल/नेशनल एसएमएस या
रेड शील्ड डिवाइस सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं नहीं मिलती।