एयरटेल के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए वोडाफोन ने मंगलवार को अपने पोस्टपेड प्लान के लिए डेटा रोल ओवर पेश किया। हालांकि, डेटा रोल ओवर का फायदा सभी पोस्टपेड प्लान को नहीं मिलेगा। डेटा रोल ओवर के लिए कंपनी ने चुनिंदा वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान चुने हैं जिसे कंपनी ने 'unprecedented telecom and value added benefits' नाम दिया है। नए रेड वोडाफोन प्लान को रेड ट्रैवलर, रेड इंटरनेशनल और रेड सिग्नेचर में बांटा गया है। याद दिला दें कि सबसे पहले एयरटेल ने
जुलाई में अपने डेटा रोल ओवर प्लान पेश किए थे और अगस्त से लागू किया गया था। मंगलवार को एयरटेल ने चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लाान के लिए भी डेटा रोल ओवर की शुरुआत की है।
अब कंपनी के पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने (बिल साइकिल) निर्धारित डेटा पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाने की चिंता से छुटकारा मिल जाएगा। अगस्त से एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक को किसी बिलिंग साइकिल में बचे हुए डेटा की चिंता नहीं करनी होगी। यह डेटा अपने आप ही अगले महीने के बिल में ट्रांसफर हो जाएगा।
लॉन्च किए गए सभी वोडाफोन रेड प्लान में मुफ्त नेशनल रोमिंग, 12 महीने तक मुफ्त नेटफ्लिक्स एक्सेस, मुफ्त वोडाफोन प्ले एक्सेस (मूवी और लाइव टीवी), मुफ्त मैग्ज़टर एक्सेस (ऑनलाइन मैगज़ीन सब्सक्रिप्शन) और रेड शील्ड थेफ्ट और डैमेज प्रोटेक्शन एक्सेस दिया जा रहा है। एयरटेल की तरह ही डेटा रोल ओवर 200 जीबी तक सीमित है। ये प्लान 8 नवंबर, बुधवार से उपलब्ध हैं लेकिन आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सर्किल में ये प्लान नहीं मिलेंगे।
नए वोडाफोन रेड ट्रैवलर और रेड इंटरनेशनल प्लान को R (रेगुलर), M (मीडियम) और L (लार्ज) प्लान में बांटा गया है। रेड इंटरनेशनल प्लान में अमेरिका, कनाडा, चीन, हॉंगकॉंग, थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के लिए मुफ्त आईएसडी मिनट मिलते हैं। सभी प्लान रेड टुगेदर के लिए योग्य हैं और इससे रेंटल पर 20 प्रतिशत तक बचत होगी।
Vodafone RED Traveller R प्लान के 499 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 20 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। 699 रुपये वाले RED Traveller M प्लान में 35 जीबी डेटा मिलेगा। RED Traveller L प्लान की कीमत 999 रुपये है और इसमें 50 जीबी डेटा के अलावा एक मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। सभी वोडाफोन रेड इंटरनेशनल और रेड सिग्नेचर प्लान में मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन शामिल है।
वोडाफोन रेड इंटनेशनल आर प्लान के लिए हर महीने 1,299 रुपये देने होंगे। और इसके तहत 75 जीबी डेटा, 100 एसएमएस व 100 मुफ्त आईएसडी मिनट मिलेंगे। RED International M प्लान की कीमत 1,699 रुपये है और इसमें 100 जीबी डेटा मिलता है। D International L प्लान की कीमत 1,999 रुपये है और इसमें हर महीने 125 जीबी डेटा के साथ 300 मुफ्त आईएसडी मिनट मिलते हैं।
बात करें Vodafone RED Signature प्लान की तो सब्सक्राइबर को ऊपर बताए गए फायदों के अलावा, 200 मुफ्त आईएसडी मिनट और एक महीने के लिए 200 जीबी डेटा मिलेगा।