Vodafone से नए प्रीपेड कनेक्शन लेने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अब घर पर नए 4जी सिम कार्ड की डिलिवरी करेगी। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को पहला रीचार्ज वोडाफोन के 249 रुपये वाले पैक से कराना होगा। बताया गया है कि ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा वोडाफोन की वेबसाइट से मिलेगा। यहीं पर 249 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराना होगा। Vodafone का 249 रुपये वाला प्रीपेड पैक प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल- एसटीडी कॉल और मुफ्त एसएमएस के साथ आता है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा Vodafone ने अपने रेड पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए फायदा बढ़ाकर 20,498 रुपये तक कर दिया है।
सबसे पहले बात सिम कार्ड की मुफ्त डिलिवरी की। नए Vodafone यूज़र्स को
कंपनी की वेबसाइट से प्रीपेड प्लान के लिए सब्सक्राइब करना होगा। आप जैसे ही ‘Buy Now' बटन पर टैप करेंगे। वेबसाइट पर आपसे कुछ बेसिक सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद आपके पास दो विकल्प होंगे। आप अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं या मौज़ूदा नंबर को मोबाइल नंबर पोर्टिब्लिटी के ज़रिए वोडाफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं तो Vodafone की ओर से कुछ नंबर सुझाए जाएंगे जिनमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं। अगर आप दूसरा विकल्प चुनते हैं तो उस नंबर का ब्योरा देना होगा जिसे आप पोर्ट कराना चाहते हैं। Vodafone ने बताया है कि एमएनपी को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को मौज़ूदा नेटवर्क से कम से कम 90 दिनों तक जुड़े रहना होगा।
इसके बाद Vodafone द्वारा डिलिवरी का ब्योरा मांगा जाएगा। आपसे प्रीपेड कनेक्शन के लिए 249 रुपये का भुगतान करने को कहा जाएगा। जैसे ही ये सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। Vodafone यह सुनिश्चित करेगी कि सिम आपके घर पर मुफ्त में डिलीवर हो जाए।
Telecom Talk ने इसके बारे में सबसे पहले जानकारी दी।
Vodafone ने अपने रेड पोस्टपेड प्लान्स को और फायदेमंद बना दिया है। अब 399 रुपये वाले प्लान में 40 जीबी मासिक डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, 12 महीने के लिए अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन और साल भर के लिए ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह फायदा 4,498 रुपये का है। Telecom Talk की मानें तो महंगे प्लान्स के साथ वोडाफोन 20,498 रुपये तक का फायदा दे रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।