• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • स्पैम कॉल्स करने वाली 318 कंपनियां ब्लैकलिस्ट, TRAI की यूजर्स से नंबर रिपोर्ट करने की मांग

स्पैम कॉल्स करने वाली 318 कंपनियां ब्लैकलिस्ट, TRAI की यूजर्स से नंबर रिपोर्ट करने की मांग

अक्टूबर में अनरजिस्टर्ड टेलिमार्केटर्स के खिलाफ शिकायतें घटीं, लेकिन TRAI का कहना है कि यूजर्स का स्पैम को DND-DLT प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट न करना बड़ी दिक्कत है।

स्पैम कॉल्स करने वाली 318 कंपनियां ब्लैकलिस्ट, TRAI की यूजर्स से नंबर रिपोर्ट करने की मांग

Photo Credit: Pixabay

ख़ास बातें
  • अक्टूबर में अनरजिस्टर्ड टेलिमार्केटर्स की शिकायतें 2.16 लाख रहीं
  • लोगों का स्पैम कॉल्स को रिपोर्ट न करना TRAI के लिए सबसे बड़ी चुनौती
  • DND ऐप पर रिपोर्टिंग से तुरंत जांच और कार्रवाई
विज्ञापन

TRAI ने देश में अनरजिस्टर्ड टेलिमार्केटिंग एंटिटीज के खिलाफ आने वाली कंज्यूमर शिकायतों में गिरावट दर्ज की है, लेकिन स्पैम कॉल्स को लेकर यूजर्स का DLT प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट न करना अब भी सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में ऐसी शिकायतें 2.16 लाख पर आ गईं, जबकि सितंबर में ये संख्या 3.12 लाख थी। रजिस्टर्ड टेलिमार्केटर्स के खिलाफ भी अक्टूबर में सिर्फ 39,000 शिकायतें दर्ज हुईं, जो पिछले महीने के 71,000 की तुलना में काफी कम हैं। इसके बावजूद TRAI का मानना है कि रिपोर्टिंग की कमी के चलते कार्रवाई की रफ्तार प्रभावित होती है।

TRAI चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने ETTelecom को बताया कि शिकायतों में कमी जरूर आई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यूजर्स स्पैम कॉल या मैसेज मिलने पर उसे अपने फोन या ऐप में ही ब्लॉक कर देते हैं और TRAI के DND रजिस्ट्री पर रिपोर्ट नहीं करते। ऐसे में वह नंबर सिस्टम में स्पैमर की तरह दर्ज नहीं हो पाता और किसी तरह की नियामकीय कार्रवाई शुरू ही नहीं हो पाती।

TRAI का कहना है कि DND ऐप पर शिकायत दर्ज होते ही वह संबंधित टेलिकॉम ऑपरेटर तक पहुंचती है और जांच के बाद नंबर को तुरंत डिस्कनेक्ट या ब्लैकलिस्ट किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में TRAI ने 31 रजिस्टर्ड एंटिटीज को ब्लैकलिस्ट किया, जबकि सितंबर में यह संख्या 287 थी। 

पिछले एक साल में रेगुलेटर करीब 21 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुका है। यह कदम उस समय और जरूरी हो जाता है जब देश में करीब 1.10 अरब एक्टिव वायरलेस यूजर्स मौजूद हैं और रोजाना बड़ी मात्रा में स्पैम कॉल्स और मैसेज भेजे जाते हैं।

अक्टूबर में अनरजिस्टर्ड टेलिमार्केटर्स के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज हुईं?

अक्टूबर में 2.16 लाख शिकायतें दर्ज हुईं, जबकि सितंबर में यह संख्या 3.12 लाख थी।

TRAI के अनुसार सबसे बड़ी समस्या क्या है?

सबसे बड़ी समस्या यह है कि यूजर्स स्पैम कॉल या मैसेज को DND-DLT प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट नहीं करते।

स्पैम को DND ऐप पर रिपोर्ट करने से क्या होता है?

शिकायत सीधे टेलिकॉम ऑपरेटर तक जाती है, जहां जांच के बाद नंबर को ब्लैकलिस्ट या डिस्कनेक्ट किया जाता है।

पिछले एक साल में TRAI कितने मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुका है?

TRAI करीब 21 लाख मोबाइल फोन नंबर ब्लॉक कर चुका है।

क्या TRAI जागरूकता अभियान चला रहा है?

हां, TRAI पिछले 7-8 महीनों से लगातार कैंपेन और DND ऐप में सुधार कर रहा है ताकि यूजर्स आसानी से स्पैम रिपोर्ट कर सकें।

TRAI का कहना है कि पिछले 7-8 महीनों में उसने उपभोक्ता जागरूकता पर फोकस बढ़ाया है, जिसमें लगातार कैंपेन चलाए जा रहे हैं। रेगुलेटर ने अपने DND ऐप में भी सुधार किए हैं ताकि स्पैम रिपोर्ट करना आसान हो सके। एजेंसी मानती है कि जब तक यूजर्स सीधे प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट नहीं करेंगे, तब तक स्पैम कॉल्स के खिलाफ आक्रामक और तेज कार्रवाई संभव नहीं है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: TRAI, DND, Sanchar Saathi, DLT platform
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Republic Day Sale 2026: iQOO 15 से लेकर Neo 10R तक, इन 7 iQOO फोन पर धांसू डील्स!
  2. Amazon vs Flipkart Republic Day Sale 2026: तारीख, डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स तक, यहां मिलेगी एक-एक डिटेल
  3. आप कितने साल जीयेंगे, बताएंगे आपके दांत!
  4. Motorola Signature की भारत में लॉन्च डेट, कीमत लीक, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरा!
  5. Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 16 से लेकर Vivo T4 सीरीज तक, सेल से पहले मोबाइल डील्स का खुलासा
  6. फ्लाइट टिकट सिर्फ Rs 1,350 में! कल खत्म होगी Air India Express की सेल, यहां जानें सब कुछ
  7. Vivo V70, V70 Elite की भारत में लॉन्च डेट लीक, मिल सकता है Zeiss कैमरा, Snapdragon प्रोसेसर!
  8. Hotel on Moon: चांद पर मनाएं छुट्टी! बनने जा रहा होटल, एक रात का इतना होगा किराया
  9. iPhone 15 को Rs 14500 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रहा सबसे तगड़ा ऑफर
  10. Apple के फोल्डेबल iPhone में हो सकता है न्यू जेनरेशन डिस्प्ले डिजाइन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »