TRAI की नवीनतम रिपोर्ट से पता चला है कि टेलीकॉम सेक्टर लगातार विस्तार कर रहा है।
Photo Credit: Unsplash/Kamal Uddin
भारत में टेलीफोन यूजर्स की संख्या बढ़कर 123.1 करोड़ हो गई है।
TRAI की नवीनतम रिपोर्ट से पता चला है कि टेलीकॉम सेक्टर लगातार विस्तार कर रहा है। अक्टूबर 2025 में भारत के कुल टेलीफोन यूजर्स की संख्या बढ़कर 123.1 करोड़ हो गई है। इसमें 118.4 करोड़ मोबाइल यूजर्स थे और 4.6 करोड़ ग्राहक वायरलाइन सर्विस का उपयोग कर रहे थे। भारत में कनेक्टिविटी में विस्तार के चलते मोबाइल यूजर्स में पिछले महीने के मुकाबले में 0.19 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। आइए जानते हैं कि किस कंपनी ने कितने ग्राहक जोड़े और किसके ग्राहक कम हुए हैं।
Jio ने जोड़े 19 लाख से ज्यादा नए यूजर्स
भारतीय बाजार में Jio अक्टूबर महीने में सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर के तौर पर बरकरार रहा, इस दौरान जियो ने सबसे ज्यादा नए ग्राहक जोड़े। Jio ने इस साल अक्टूबर में करीब 19.97 लाख नए ग्राहक जोड़े। भारत में 48.47 करोड़ के कुल मोबाइल यूजर्स बेस के साथ सबसे टॉप पर पहुंच गया है। कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बेहतर पहुंच बना रही है और 4G और 5G सर्विस को बेहतर कर रही है।
Airtel ने जोड़े 12 लाख से ज्यादा ग्राहक
Airtel ने इस दौरान अक्टूबर में 12.52 लाख नए ग्राहक जोड़े। इन नए ग्राहकों के साथ भारती एयरटेल का कुल यूजर बेस 39.36 करोड़ पर पहुंच गया जो कि सितंबर में 39.24 करोड़ था। ग्राहकों में वृद्धि के साथ एयरटेल भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर के तौर पर बरकरार है।
BSNL ने जोड़े 26.9 लाख नए ग्राहक
सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL ने पिछले महीने अक्टूबर में 26.9 लाख नए ग्राहक जोड़े। कंपनी की 4G सर्विस शुरू होने के साथ ही कुल मोबाइल यूजर्स बढ़कर 9.25 करोड़ हो गए हैं। कंपनी नए नेटवर्क अपग्रेड के साथ टियर 2 और टियर 3 मार्केट में ग्राहकों को जोड़ रही है।
Vodafone Idea ने खोए 20.83 लाख यूजर्स
Vodafone Idea ने अक्टूबर में 20.83 लाख यूजर्स खोए हैं, जिससे कुल ग्राहक आधार घटकर 20.07 करोड़ रह गया। सितंबर में वोडाफोन आइडिया के 20.28 करोड़ यूजर्स थे। इस दौरान कंपनी सबसे बड़ी चुनौती जैसे कि नेटवर्क में निवेश और ग्राहकों को बनाए रखने से जूझ रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Neo 8 में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
CES 2026: मुंह में डालें लॉलीपॉप, बजेगा गाना! ऑडियो टेक्नोलॉजी का सबसे अनोखा नूमना
Amazon Great Republic Day सेल में iQOO 15, OnePlus 15R, realme Narzo 90 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!