Reliance Jio ने 2.5GB डेली डेटा बेनिफिट के साथ दो प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जिसकी कीमत 349 रुपये 899 रुपये है। दोनों प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS बेनिफिट्स और JioCinema, JioTV, JioCloud व JioSecurity सहित Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है। 349 रुपये के जियो प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है, जबकि 899 रुपये का जियो प्लान तीन महीने के लिए वैध होगा।
Reliance Jio Rs. 349 benefits
रिलायंस जियो द्वारा अपनी आधिकारिक
वेबसाइट पर लिस्ट किए गए प्लान की डिटेल्स के अनुसार, 349 रुपये के जियो प्रीपेड टैरिफ में 2.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेज वॉयस कॉलिंग और 30 दिनों के लिए प्रति दिन 100 SMS का बेनिफिट मिलेगा। यूजर्स को JioCinema, JioTV, JioCloud और JioSecurity का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही,
योग्य सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G कवरेज भी मिलेगी।
Reliance Jio Rs. 899 benefits
Jio का 899 रुपये प्रीपेड प्लान 349 रुपये के प्लान के समान बेनिफिट्स देता है, लेकिन इसमें वैधता बढ़ जाती है। यह पैक 90 दिनों के लिए असीमित वॉयस कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ 2.5GB डेली डेटा देगा। अन्य लाभ जैसे JioCinema, JioTV, JioCloud, और JioSecurity का मुफ्त एक्सेस, साथ ही योग्य ग्राहकों के लिए
अनलिमिटेज 5G डेटा समान रहेगा।
इन दो प्लान के अलावा एक 2,023 रुपये प्लान भी है, जो इन दोनों प्लान के समान बेनिफिट्स देता है, लेकिन इसमें 252 दिनों की वैधता मिलती है, जिसका मतलब है कि कुल वैलिडिटी के दौरान इसमें 630GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।
Reliance Jio यूजर्स इन प्रीपेड प्लान को MyJio ऐप, Jio वेबसाइट और PhonePe, Google Pay, Paytm, और अन्य रिचार्ज सर्विस के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं।