• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • 5G स्पीड में Jio ने Airtel को पछाड़ा! दिल्ली एनसीआर में 600Mbps का रिकॉर्ड, जानें बाकी शहरों का हाल

5G स्पीड में Jio ने Airtel को पछाड़ा! दिल्ली एनसीआर में 600Mbps का रिकॉर्ड, जानें बाकी शहरों का हाल

वाराणसी ऐसा शहर रहा जिसमें दोनों कंपनियों के नेटवर्क पर यह स्पीड लगभग आसपास रही।

5G स्पीड में Jio ने Airtel को पछाड़ा! दिल्ली एनसीआर में 600Mbps का रिकॉर्ड, जानें बाकी शहरों का हाल

दिल्ली में Jio नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 598.58Mbps रही।

ख़ास बातें
  • 5G स्पीड के मामले में Jio ने मारी बाजी
  • कोलकाता में एयरटेल से 14 गुना अधिक स्पीड
  • वाराणसी में एयरटेल रही आगे
विज्ञापन
5G शुरू होने से पहले टेलीकॉम कंपनियों में सबसे पहले सर्विसेज शुरू करने को लेकर मुकाबला था। अब जबकि भारत के कई शहरों में यह सर्विस शुरू हो चुकी है, यह मुकाबला अब स्पीड के लिए बनता नजर आ रहा है। यहां पर 5G स्पीड के मामले में Jio ने बाजी मार ली है। कंपनी के 5G नेटवर्क पर दिल्ली एनसीआर में 600Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई है। जबकि पूरे देश में 5G की औसत स्पीड की बात करें तो यह 500Mbps दर्ज की गई है। ऊकला (Ookla) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत में हाल ही में शुरू हुए 5G नेटवर्क की स्पीड टेस्ट किया गया है। ऊकला की यह रिपोर्ट अपने आप में काफी मायने रखती है। इस रिपोर्ट से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में देश में 5G स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ सकती है। 

ऊकला (Ookla) की रिपोर्ट देश के उन चार शहरों को लेकर बनाई गई है जिनमें Jio और Airtel ने अपनी 5जी सर्विसेज शुरू की हैं। इसमें जियो का बीटा ट्रायल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है। वहीं, भारती एयरटेल ने 8 शहरों में 5जी को शुरू किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में Airtel की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.8Mbps रही जबकि Jio नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 598.58Mbps रही। इससे साफ पता चलता है कि रिलायंस जियो 5जी के मामले में एयरटेल से कई गुना आगे है। 

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियों के 5जी स्पीड टेस्ट में सबसे बड़ा अंतर कोलकाता में सामने आया। यहां पर एयरटेल नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड महज 33.83Mbps पाई गई जबकि जियो नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 482.02Mbps थी। यह एयरटेल स्पीड से 14 गुना अधिक है। वाराणसी ऐसा शहर रहा जिसमें दोनों कंपनियों के नेटवर्क पर यह स्पीड लगभग आसपास रही। यहां पर एयरटेल नेटवर्क पर जियो से स्पीड कुछ ज्यादा मिली। एयरटेल की एवरेज डाउनलोड स्पीड यहां 516.57Mbps पाई गई। वहीं जियो की 5जी स्पीड 485.22Mbps पाई गई। 

जिन चार शहरों को लेकर ये रिपोर्ट तैयार की गई है उनमें मुंबई भी शामिल है। यहां पर दोनों कंपनियों की परफॉर्मेंस के मुकाबले में जियो ने ही बाजी मारी। यहां एयरटेल नेटवर्क पर 5जी के लिए औसत डाउनलोड स्पीड जियो से बहुत कम पाई गई। जियो पर स्पीड 515.38Mbps थी और एयरटेल पर यह स्पीड 271.07Mbps मापी गई। जहां तक 5जी स्मार्टफोन यूजर्स की बात है तो यह संख्या अब तेजी से बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। ऊकला ने हाल ही में एक कंज्यूमर सर्वे भी किया था, जिसके मुताबिक भारत में 90 प्रतिशत के लगभग यूजर्स अब 5जी पर शिफ्ट करने के लिए तैयार हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Jio का ‘सस्‍ता’ फीचर फोन JioPhone Prima 2 लॉन्‍च, यूट्यूब, फेसबुक का सपोर्ट, वीडियो कॉल भी कर पाएंगे, जानें प्राइस
  2. iPhone 16 सीरीज में मिले A18, A18 Pro प्रोसेसर, जानें क्या है फीचर्स....
  3. सुनीता विलियम्‍स को अंतरिक्ष में रोककर गलती कर दी Nasa ने? स्‍टारलाइनर की लैंडिंग से उठा सवाल
  4. iPhone 16 सीरीज की भारत, जापान, यूएस, यूएई और यूके में कितनी है कीमत, जानें सबकुछ
  5. Realme P2 Pro आया गीकबेंच पर नजर, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा
  6. Helio G81, 5000mAh बैटरी, 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ Tecno Spark 30C लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. AirPods 4 हुए ANC, 30 घंटे की बैटरी के साथ लॉन्च, AirPods Max, AirPods Pro में भी हुए बदलाव
  8. iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च, iPhone 16 Pro की कीमत 1 लाख 19 हजार और Pro Max 1 लाख 44 हजार में हुआ पेश
  9. iPhone 16 Pro, 16 Pro Max फ्लैगशिप A18 Pro चिप और कैप्चर बटन के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  10. Apple Watch Series 10 लॉन्च, 399 डॉलर की शुरुआती कीमत में आपकी नींद का रखेगी ध्यान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »