WhatsApp कथित तौर पर डिसअपीयरिंग मैसेज में समय घटाने की सुविधा पर काम कर रहा है।
Photo Credit: Unsplash/Mariia Shalabaieva
WhatsApp कथित तौर पर डिसअपीयरिंग मैसेज में समय घटाने की सुविधा पर काम कर रहा है। फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, वॉट्सऐप पर गायब होने वाले मैसेज के लिए नई और छोटी समय सीमा पर काम चल रहा है। डिसअपीयरिंग मैसेज को पहली बार नवंबर 2020 में शुरू किया गया था। यह यूजर्स को अतिरिक्त प्राइवेसी और सिक्योरिटी प्रदान करता है। इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस ने शुरुआत में यूजर्स को इस फीचर को ऑन या ऑफ करने की सुविधा दी थी, जिसमें मैसेज एक हफ्ते के बाद हटा दिए जाते थे। वॉट्सऐप ने आखिर में यूजर्स को अस्थायी मैसेज फीचर के लिए समय सीमा तय करने की अनुमति दी, जहां मैसेज 24 घंटे की शुरुआत में गायब हो सकते थे। उम्मीद है कि कम डिसअपीयरिंग मैसेज टाइमर भविष्य के अपडेट का हिस्सा होंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
WABetaInfo ने देखा कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वर्तमान में अपने डिसअपियरिंग मैसेज के फीचर के लिए नई और छोटी समय सीमा तैयार कर रही है। यह वर्तमान में यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के अस्थायी मैसेज टाइमर सेट करने की अनुमति देता है। रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में इसमें बदलाव हो सकता है, क्योंकि कंपनी दो नए, 1 घंटे और 12 घंटे के डिसअपरियिंग मैसेज टाइमर जोड़ सकती है। फीचर ट्रैकर ने एंड्रॉइड 2.25.24.18 के लिए वॉट्सऐप बीटा पर नए टाइमर को देखा। हालांकि, इन नए टाइमर पर अभी भी काम चल रहा है और बीटा चैनल पर भी यूजर्स द्वारा इनकी टेस्टिंग नहीं की जा सकती है।
ट्रैकर का दावा है कि वॉट्सऐप पर डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए 1 घंटे की टाइमर सीमा के साथ कंपनी उन यूजर्स की जरूरतों को पूरा करना चाहती है जो चाहते हैं कि उनके मैसेज भेजने के तुरंत बाद गायब हो जाएं। ऐसा कहा जाता है कि यह तब काम आता है जब लोग निजी जानकारी साझा करना चाहते हैं, जो लंबे समय नजर आने पर खतरा रहता है।
हालांकि, ऐसी संभावना है कि रिसिवर द्वारा मैसेज पढ़ने से पहले ही गायब हो जाएं, जिससे बातचीत रुक सकती है। WABetaInfo के अनुसार, ऐसी स्थितियों के बारे में जागरूकता बनाए रखने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स द्वारा 1 घंटे का टाइमर चुनने पर एक रिमाइंडर दिखा सकता है। दूसरी ओर कथित तौर पर 12 घंटे के डिसअपीयरिंग मैसेज की टाइमर सीमा सुविधा और प्राइवेसी को बरकरार रखेगी। इससे यूजर्स और रिसिवर को वॉट्सऐप मैसेज को डिलीट होने से पहले उनका जवाब देने के लिए समय मिल सकता है। कंपनी अभी भी यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज को बंद करने की सुविधा देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन