Samsung Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च हुआ है। फोन में 6.7-इंच Super AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, Exynos 1330 चिप और 5,000mAh बैटरी दी गई है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy A17 5G के बेस 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है
Samsung Galaxy A17 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन One UI 7 पर चलता है, जो Android 15 बेस्ड है। इसमें 6.7-इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। बजट फोन होने के नाते इसमें Infinity-U स्टाइल नॉच डिजाइन दिया गया है। फोन 5nm ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है और IP54 रेटेड बिल्ड से लैस है। Samsung Galaxy A16 5G सक्सेसर को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया गया था
Samsung Galaxy A17 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की भारत में कमत 18,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 20,499 रुपये और 23,499 रुपये है। इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में सैमसंग इंडिया ई-स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन मार्केट में खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Samsung Galaxy A17 5G, Android 15 पर आधारित One UI 7 पर चलता है। इसमें 6.7-इंच का full HD+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आता है। Galaxy A17 5G में 5nm ऑक्टा-कोर Exynos 1330 SoC है और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
नए सैमसंग फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको f/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
Galaxy A17 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C शामिल हैं। हैंडसेट में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस आता है। इसकी मोटाई 7.5 mm और वजन 192 ग्राम है।
Samsung Galaxy A17 5G का 6GB+128GB वेरिएंट 18,999 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट 20,499 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट 23,499 रुपये में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A17 5G ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A17 5G 5nm ऑक्टा-कोर Exynos 1330 SoC पर काम करता है।
Samsung Galaxy A17 5G में 6.7-इंच Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A17 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है, साथ ही 13MP फ्रंट कैमरा है।
Samsung Galaxy A17 5G में 5,000mAh बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra की इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और BE6 पर 1.55 लाख रुपये तक डिस्काउंट
BSNL को लगा बड़ा झटका, लॉस बढ़कर 1,357 करोड़ रुपये हुआ
Vivo S50 Pro Mini जल्द होगा लॉन्च, iPhone Air के समान हो सकता है डिस्प्ले
U&i ने लॉन्च किए 4 नए ब्लूटूथ स्पीकर, पार्टी से लेकर ट्रैवल तक कई ऑप्शंस मौजूद, कीमत Rs 499 से शुरू