पिछ्ले हफ्ते, रिलायंस जियो ने नए डेटा प्लान का
ऐलान किया था और भारतीय टेलीकॉम मार्केट के ट्रेंड के अनुसार ही, दूसरी कंपनियों ने भी अपने प्लान पेश करने शुरू कर दिए हैं। एयरसेल ने सोमवार को 333 रुपये वाला एक प्लान पेश किया जिसे आरसी 333 डेटा प्लान नाम दिया गया है। और कंपनी ने इसे 'अब तक का सबसे बेहतर' प्लान बताया है। एयरसेल के 333 रुपये वाले पैक के तहत यूज़र को 333 रुपये में 30 दिनों के लिए बिना किसी डेली लिमिट के 30 जीबी डेटा मिलता है। गौर करने वाली बात है कि, कंपनी ने यह ऑफर अभी सिर्फ कर्नाटक के लिए ही पेश किया है।
एयरसेल के सभी 2जी, 3जी या 4जी हैंडसेट यूज़र इस ऑफर का फ़ायदा उठा सकते हैं। लेकिन इंटरनेट स्पीड 3जी तक सीमित रहेगी। ज्ञात हो कि रिलायंस जियो की सेवा पूरी तरह से 4जी है। यूज़र ई-रीचार्ज के जरिए नए प्लान को ले सकते हैं या फिर यूएसएसडी-121333# डायल कर सकते हैं। याद दिला दें कि, एयरसेल ने पिछले हफ्ते एक नया
प्रीपेड पैक लॉन्च किया था जिसकी कीमत 348 रुपये थी। इस ऑफर के तहत यूज़र को 84 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड डेटा का ऑफर दिया गया है। यानी इस पैक में कुल 84 जीबी डेटा मिलेगा।
पिछले हफ्ते आए रिलायंस जियो के नए डेटा प्लान से तुलना करें तो समर सरप्राइज़ ऑफर और धन धनाधन ऑफर की आख़िरी तारीख़ करीब आने के साथ ही कंपनी ने नए प्लान का ऐलान किया था। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी अब 399 रुपये में 84 जीबी डेटा दे रही है, जिसमें 1 जीबी हर रोज तक डेटा लिमिट है। 309 रुपये और 509 रुपये वाले जियो प्लान के तहत, कंपनी हर रोज 1 जीबी और 2 जीबी डेटा दे रही है। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन से बढ़ाकर 56 दिन कर दी गई है।
जहां ये सभी प्लान डेटा की डेली लिमिट के साथ आते हैं और नए एयरसेल प्लान के साथ इनकी तुलना नहीं होती। लेकिन 309 रुपये वाले जियो प्लान में 56 दिनों के लिए 20 जीबी डेटा हर रोज मिलता है जिसमें डेटा इस्तेमाल के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है।
इसके अलावा, जियो के 999 रुपये और 1,999 रुपये प्लान भी हैं जो अब 90 दिनों (90 जीबी) और 120 दिनों (155 जीबी) की वैधता के साथ आते हैं जबकि पहले इनकी वैधता क्रमशः 60 दिन (60 जीबी) और 90 दिन (125 जीबी) थी। वहीं 4,999 रुपये और 9,999 रुपये वाले प्लान की वैधता अब 180 दिन (350 जीबी) और 360 दिन (750 जीबी) थी, जिन्हें अब अपग्रेड कर 210 दिन (380 जीबी) और 390 दिन (780 जीबी) के लिए वैध कर दिया गया है।