Reliance Jio ने दो दिन पहले अपने
नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान का ऐलान किया था। अब अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने इसकी चुनौती में अपने प्लान पेश करने शुरू कर दिए हैं। दरअसल, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने जियो धन धना धन ऑफर का विस्तार करते हुए 399 रुपये का प्लान पेश किया था। 399 रुपये से रीचार्ज करवाने पर जियो प्राइम सब्सक्राइबर को हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा व जियो ऐप्स का 84 दिन का सब्सक्रिप्शन भी होगा। जियो के इस नए प्लान की चुनौती में टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने 348 रुपये का पैक पेश किया है जिसमें यूज़र को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल सुविधा के साथ 84 जीबी डेटा मिलेगा।
नए एयरसेल रीचार्ज पैक को कंपनी ने एफआरसी 348 का नाम दिया है। इसे फिलहाल उत्तर प्रदेश पूर्व में उपलब्ध कराया गया है। 84 दिनों की वैधता के दौरान यूज़र किसी भी नंबर पर असीमित बातें कर सकेंगे। हालांकि, इंटरनेट स्पीड 3जी वाली होगी। ज्ञात हो कि रिलायंस जियो की सेवा पूरी तरह से 4जी है।
एयरसेल के उत्तर प्रदेश (पूर्व) के सर्किल बिज़नेस हेड राजीव गुप्ता ने कहा, “एफआरसी 348 आज की तारीख में हर किस्म के ग्राहक के लिए फायदे का सौदा है, चाहे उनके पास 2जी, 3जी या 4जी हैंडसेट हो। हमने यह पैक इस बात को ध्यान में रखकर पेश किया है कि ग्राहक लगातार अपने जान-पहचान वालों से वीडियो चैट या सोशल साइट के ज़रिए संपर्क में रहते हैं। ऐसे में ज़्यादा से ज्यादा डेटा उनके काम आएगा। इसके अलावा बिना बैलेंस की चिंता किए हुए असीमित बात करने की सुविधा।”
एयरसेल का नया पैक रिलायंस जियो को आने वाले दिनों में मिलने वाली चुनौतियों में से एक हैं। उम्मीद है कि अन्य कंपनियां भी ऐसे ही पैक पेश करेंगी। दरअसल, रिलायंस जियो ने पिछले साल सितंबर में टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखकर मानो भूचाल सा ला दिया। हाल ही में कंपनी ने अपने कुछ नए प्लान पेश तो किए ही, साथ में पुराने प्लान की वैधता और डेटा सीमा भी बढ़ा दी।