Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 129 रुपये के अंदर आने वाले कई किफायती प्रीपेड रीचार्ज पैक पेश करती हैं। जहां कुछ प्रीपेड पैक का उद्देश्य हाई-स्पीड डेटा की जरूरत को पूरा करना है, तो कुछ पैक डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस और SMS मैसेज जैसे बेनेफिट से लैस होते हैं। जियो, एयरटेल और वीआई के कुछ ऐसे भी प्रीपेड पैक्स हैं, जो एड-ऑन बेनेफिट जैसे ओवर-द-एयर OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस प्रदान करते हैं।
अपने इस लेख के जरिए आज हम Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) के कुछ ऐसे ही बेस्ट प्रीपेड पैक की बात करेंगे, जिनकी कीमत 129 रुपये से कम है और जो आपके मोबाइल कनेक्शन के लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं। हमने डेटा, वॉयस कॉल और एसएमएस मैसेज के आधारत पर इन पैक्स को चुना है, जिनकी कीमत 11 रुपये से शुरू होकर 129 रुपये तक जाती है।
Jio best prepaid packs under Rs. 129: Rs. 51, Rs. 100
दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के विपरित Jio अपने प्रीपेड पैक्स में किसी प्रकार की वैधता प्रदान नहीं करता है। इसका मतलब यह है कि इन पैक्स के साथ आपको कोई वैधता प्राप्त नहीं होगी, बल्कि यह आपके मौजूदा प्रीपेड प्लान की वैधता पर निर्भर करेंगे। 51 रुपये के जियो प्रीपेड पैक में 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, कंपनी 100 रुपये का प्रीपेड पैक भी पेश करती है, जिसमें 81.75 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस टॉकटाइम का इस्तेमाल वॉयस कॉलिंग, डेटा एक्सेस और एसएमएश मैसेज के साथ-साथ इंटरनेशनल सर्विस के लिए भी किया जा सकता है।
Airtel best prepaid packs under Rs. 129: Rs. 19, Rs. 48, Rs. 79
Airtel की बात करें, तो इसमें 19 रुपये के प्रीपेड पैक में 200MB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दो दिन की वैधता के साथ प्राप्त होती है। यदि यह पैक आपके काम का नहीं है, तो आप एयरटेल का 79 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी ले सकते हैं जिसमें 200MB डेटा और 64 रुपये का टॉकटाइम 28 दिन की वैधता के साथ मिलता है। इस प्रीपेड पैक में लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल 60 पैसे प्रतिमिनट की दर पर मिलती है। जो यूज़र्स डेटा की चाहत रखते हैं वो 48 रुपये का एयरटेल प्रीपेड पैक ले सकते हैं, जिसमें 3 जीबी डेटा 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है।
Vi (Vodafone Idea) best prepaid packs under Rs. 129: Rs. 19, Rs. 95, Rs. 99
Vi (Vodafone Idea) में 19 रुपये के प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 200MB डेटा दो दिन के लिए मिलता है। ऑपरेटर 95 रुपये के प्रीपेड पैक में भी 200MB डेटा प्रदान करता है, लेकिन इसमें 74 रुपये का टॉकटाइम लोकल/नेशनल कॉल 2.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर से 58 दिन की वैधता के साथ प्राप्त होता है। यदि आप डेटा, कॉल और एसएमएस पैक की तलाश कर रहे हैं, तो वीआई का 99 रुपये का प्रीपेड पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 जीबी डेटा और 100 SMS मैसेज बेनेफिट के साथ आता है, जिसकी वैधता 18 दिन की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।