सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अप्रैल में 4G सर्विसेज का कमर्शियल लॉन्च करने का टारगेट रखा है। कंपनी को इसके लिए देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की अगुवाई वाले कंसोर्शियम से इक्विपमेंट मिलने शुरू हो गए हैं।
हाल ही में टेलीकॉम मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने बताया था कि
BSNL ने 4G सर्विसेज के लिए पहला स्वदेशी 'eNodeB' हार्डवेयर इंस्टॉल किया है। यह एक वायरलेस बेस स्टेशन होता है जिसका इस्तेमाल मोबाइल और सेल्युलर नेटवर्क्स के बीच 4G टेक्नोलॉजी के साथ कम्युनिकेशन के लिए होता है। एक मीडिया रिपोर्ट में एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया गया है, "केंद्र सरकार से मार्च के अंत तक एक लाख 4G साइट्स के लिए TCS को पूरा टेंडर देने की स्वीकृति मिल सकती है। कंपनी इन सर्विसेज के लिए ट्रायल की शुरुआत पंजाब से करेगी।"
पिछले महीने BSNL के बोर्ड ने TCS की अगुवाई वाले कंसोर्शियम से इक्विपमेंट के लिए लगभग 24,500 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दी थी। इसके लिए मंत्रियों के समूह से स्वीकृति लंबित है। पिछले वर्ष अप्रैल से दिसंबर के दौरान कंपनी का 13 सर्कल में रेवेन्यू घटा है। इस स्थिति से निपटने के लिए इन सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) को तुरंत कदम उठाने के लिए कहा गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में BSNL के CMD, P K Purwar की ओर से संबंधित सर्कल्स के CGM को लिखे पत्र के हवाले से बताया गया था, "टेलीकॉम डिपार्टमेंट और BSNL के बीच रिवाइवल पैकेज से जुड़े मंत्रिमंडल के फैसले को लागू करे के लिए हुए MoU में कंपनी को खराब प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जवाबदेही को सुनिश्चित करना है। यह देखा जा सकता है कि पिछले एक वर्ष में पांच सर्कल नेगेटिव रेवेन्यू के निकट पहुंच गए हैं, पांच सर्कल में यह नेगेटिव हो गया है और तीन सर्कल गंभीर तौर पर नेगेटिव हो गए हैं।" BSNL के लिए रेवेन्यू में बड़ी गिरावट वाले सर्कल्स पश्चिम बंगाल, चेन्नई, उत्तर प्रदेश पूर्व, सिक्किम, अंडमान और निकोबार, ओडिशा, बिहार और कर्नाटक हैं। इसके अलावा केरल, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश, झारखंड और पूर्वोत्तर में कंपनी का रेवेन्यू कमजोर हुआ है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के शुरुआती नौ महीनों में
कंपनी का कुल रेवेन्यू वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 14 प्रतिशत बढ़कर 12,748 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी को नेट लॉस में बढ़ोतरी से झटका लगा है।