बीएसएनएल ने दो नए ‘rate-cutter’पैक लॉन्च किए हैं जिससे प्रीपेड ग्राहकों को कम कीमत में वॉयस कॉल करने का ऑफर मिलेगा। ये पैक बीएसएनएल और दूसरे नेटवर्क के लिए हैं। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक आर.के. मित्तल ने कहा, ''नए बीएसएनएल पैक की कीमत 8 रुपये और 15 रुपये है यानी अब हर महीने ज़्यादा पैसों वाला कोई फिक्स्ड अमाउंट नहीं देना होगा।'' बीएसएनएल द्वारा पिछले काफ़ी समय से लॉन्च किए जा रहे प्लान की सीरीज़ में ये लेटेस्ट हैं। कंपनी की कोशिश अपने ग्राहकों को रिलायंस जियो जैसी नई टेलीकॉम कंपनियों की तरफ़ जाने से रोकने की है। वहीं एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर से भी सरकारी टेलीकॉम कंपनी को कड़ी चुनौती मिल रही है।
8 रुपये वाले बीएसएनएल पैक की वैधता 30 दिन की है और देशभर में इसके तहत बीएसएनएल नेटवर्क पर 15 पैसा प्रति मिनट का शुल्क लगेगा। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर 35 पैसा प्रति मिनट का शुल्क लगेगा। 15 रुपये वाले टैरिफ़ में भी यही ऑफर मिलते हैं, लेकिन इसकी वैधता 90 दिन है यानी 8 रुपये वाले पैक की तीन गुनी।
बीएसएनएल ने पिछले कुछ समय में मुफ्त डेटा, कॉल और कई दूसरी मुफ्त सेवाओं वाले कई पैक लॉन्च किए हैं। इनमें लेटेस्ट हैं
429 रुपये वाला पैक जिसके तहत 90 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक में यूज़र को 90 दिनों के लिए 1 जीबी 3जी डेटा हर रोज और अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल मिलती हैं। इसके अलावा, कंपनी ने मोबिक्विक के साथ मिलकर एक
मोबाइल वॉलेट भी लॉन्च किया है और मार्च 2019 तक देशभर में एक लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाने का वादा किया है।
अगस्त में, कंपनी ने अपने
डेटा पैक की कीमतें कम की थीं और कम दाम वाले फुल टॉक टाइम रीचार्ज 20 रुपये, 40 रुपये, 60 रुपये और 80 रुपये के दाम में लॉन्च किए थे। इसी तरह 120 रुपये, 160 रुपये और 220 रुपये वाले रीचार्ज में 130 रुपये, 180 रुपये और 220 रुपये वाला टॉक टाइम मिलता है।