भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 600 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की वैधता को तीन महीने और आगे बढ़ा दिया है, जो कि अब 27 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। बता दें, यह प्लान खासतौर पर ओडिशा सर्कल के लिए “Bharat Fiber 300 GB CUL CS346” के तौर पर लॉन्च किया गया था, जो कि पहले केवल 27 जुलाई तक ही उपलब्ध था। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 300 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इससे पहले बीएसएनएल ने 777 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की उपलब्धता में भी विस्तार किया था। यही नहीं हाल ही में 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को भी आगे बढ़ा दिया गया था, जो कि चुनिंदा सर्कल में प्रमोशनल ऑफर के तहते लाया गया था।
BSNL Bharat Fiber
वेबसाइट ने इस 600 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के विस्तार की पुष्टि की है। इसमें जानकारी दी गई है कि इस प्लान के तहत यूज़र्स को 40Mbps की स्पीड में डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस लोकल और एसटीडी कॉल सपोर्ट मिलेगा, जो कि अब 27 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। इस विस्तार की सबसे पहले जानकारी
Telecom Talk द्वारा दी गई थी।
600 रुपये वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में 300 जीबी डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद 40Mbps डेटा स्पीड घट 2Mbps की हो जाएगी। आपको बता दें, यह प्लान ओडिशा सर्कल में 599 रुपये और 699 रुपये के अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड ब्रॉडबैंड ऑफरिंग पैक के साथ स्थित है।
कीमत की बात करें, तो बीएसएनएल भारत फाइबर ग्राहक 600 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान को सेमी-एनुअल (6 महीने के लिए) 3,600 रुपये की कीमत में ले सकते हैं। इसके अलावा वार्षिक प्लान के लिए आपको 7,200 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, दो साल के लिए यह प्लान 14,400 रुपये की कीमत में प्राप्त होगा और तीन साल के लिए आपको 21,600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। यही नहीं टेलीकॉम कंपनी 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 3 साल सब्सक्राइबर्स को क्रमश: 1 महीने, तीन महीने और चार महीने की सुविधा अतिरिक्त प्रदान कर रही है।
आपको बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में बीएसएनएल ने अपने 6 पैसे कैशबैक
ऑफर में भी विस्तार करने का फैसला लिया है। पहले यह ऑफर 31 जुलाई तक ही उपलब्ध रहने वाला था, लेकिन अब यह आपको 31 अगस्त तक उपलब्ध होगा।