भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लैंडलाइन यूज़र्स के लिए 6 पैसा कैशबैक ऑफर की वैधता को अब 31 मई तक बढ़ा दिया है। बता दें, इस ऑफर में लैंडलाइन कॉल करने वाले उपभोक्ता को कैशबैक जीतने का मौका मिलता है, यह ऑफर पिछले साल लॉन्च किया गया था। पहले इस ऑफर को 1 मई तक एक्सटेंड किया गया था, लेकिन अब राज्य स्वामित्व वाली टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी ने ऐलान किया है कि यह कैशबैक ऑफर 31 मई तक मान्य रहेगा। यानी यह ऑफर लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने तक वैध रहने वाला है, जिसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को थोड़ी बहुत राहत प्रदान कर रही है। बीएसएनएल के इस कैशबैक ऑफर का उद्देश्य लोगों को लैंडलाइन कॉल करने के लिए बढ़ावा देना है।
BSNL Tamil Nadu ने अपने
ट्विटर अकाउंट पर घोषणा करते हुए बताया कि 6 पैसा कैशबैक ऑफर की वैधता को 31 मई तक बढ़ाया जा रहा है। इस ऑफर में 5 मिनट से ज्यादा लैंडलाइन कॉल करने पर BSNL ग्राहकों को 6 पैसा कैशबैक ऑफर करती है। यूज़र इस 6 पैसा कैशबैक ऑफर का लाभ एसएमएस के जरिए पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस 9478053334 नंबर पर ‘ACT 6 paisa' लिख एसएमएस करना है। गौर करने वाली बात यह है कि कैशबैक ऑफर बीएसएनएल वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है।
गौरतलब है कि यह ऑफर सबसे पहले नवंबर 2019 में
पेश किया गया था, तब Reliance Jio ने दूसरे टेलीकॉम कंपनी पर वॉयस कॉल करने पर 6 पैसा प्रति मिनट शुल्क लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, तब से इस ऑफर को कई बार एक्सटेंड किया गया है, और अब कंपनी ने इस ऑफर को प्राप्त करने की प्रक्रिया भी एसएमएस के जरिए सरल कर दी है।
हाल ही में बीएसएनएल ने तमिलनाडू सर्कल में वसंतम गोल्ड पीवी 96 प्रीपेड प्लान की वैधता को घटा दिया था। पहले इस प्लान की वैधता 90 दिन थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे घटाकर केवल 60 दिन कर दिया। बीएसएनएल के वसंतम गोल्ड पीवी 96 प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को प्रति दिन किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर (दिल्ली और मुंबई को छोड़कर) 250 मिनट वॉयस कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। ऑफर के बेनेफिट्स महज 21 दिन के लिए होते हैं, बाकी दिन सब्सक्राइबर्स को केवल इनकमिंग कॉल आ सकती है। 21 दिन के बाद आउटगोइंग कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट चार्ज किया जाता है, वहीं STD कॉल के लिए 1.30 रुपये देना होता है। एक मैसेज का लोकल चार्ज 0.80 रुपये है और नेशनल मैसेज का चार्ज 1.20 रुपये है। इस पैक में कोई डेटा पैक की सुविधा नहीं मिलती। वहीं इस पैक में यदि आप डेटा इस्तेमाल करते हैं तो प्रति एसबी 25 पैसा चार्ज किया जाता है।