अगस्त में पिछले साल, आरबीआई ने उन 11 कंपनियों के नाम की घोषणा की थी जिन्हें बैंक लाइसेंस दिया जाना था। पेमेंट बैंक एक नए टाइप का बैंक है जो छोटे अकाउंट के लिए होते हैं। इनका मकसद भारत में बैंकिंग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर नए बिज़नेस और बैंकिंग नेटवर्क को बढ़ाना है।
अब, आखिरकार उन 11 कंपनियों में शामिल एयरटेल ने राजस्थान में अपने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अपना पेमेंट बैंक शुरू कर दिया है। राजस्थान में चुने गए एयरटेल रिटेल स्टोर नए पेमेंट बैंक के ब्रांच के तौर पर काम करेंगे। इनमें से हर स्टोर को फिगंरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं जिससे यूज़र रजिस्ट्रेशन कराकर खुद को वेरिफाई करा सकेंगे। एयरटेल के पेमेंट बैंक के बारे में 10 सामान्य बातें आप जान सकते हैं।
1. एयरटेल ने भारत में अपना पहला पेमेंट बैंक लॉन्च कर दिया है। राजस्थान में कंपनी के कुल 10,000 आउटलेट हैं।
2. एयरटेल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए एयरटेल सब्सक्राइबर को कंपनी का ग्राहक होने की जरूरत नहीं है। आधार कार्डधारक कोई भी व्यक्ति एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोल सकता है। एक ऑनलाइन केवाईसी और वेरिफाइड फिंगरप्रिंट के जरिए आपका अकाउंट खुल सकता है।
3. एयरटले रिटेल आउटलेट अब एयरटेल बैंक की तरह काम करेगा। आप सभी एयरटेल स्टोर पर अपना अकाउंट खोलने के साथ रुपये निकाल सकेंगे।
4. एयरटेल के इस फैसले को वित्तीय व्यवस्था को बेहतर करने के इरादे से लिया गया है। मोबाइल कंपनियों ने छोटे कसबों और गांवों तक में स्टोर खोले हैं। जबकि दूरदराज के इलाकों में बड़े ढांचे की जरूरत के चलते बैंक की शाखाएं सीमित संख्या में ही हैं। अब ये मोबाइल स्टोर बैंक शाखाओं के तौर पर काम कर सकते हैं।
5. ये पेमेंट बैंक एटीएम या डेबिट कार्ड जारी कर सकते हैं। लेकिन एयरटेल ने ऐसा ना करने का फैसला लिया है। पैसे निकालने के लिए आपको एयरटेल आउटलेट जाने की जरूरत होगी।
6. एयरटेल अकाउंट पर 7.25 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रही है। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे बैंक 4 प्रतिशत ब्याज देते हैं जबकि यस बैंक व कोटक 6 प्रतिशत। आरबीएस बैंक 7.1 प्रतिशत ब्याज ऑफर करता है लेकिन सिर्फ उन अकाउंट के लिए जिनमें 10 लाख से ज्यादा का बैलेंस हो।
7. रिेटेल स्टोर के अलावा, अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप एयरटेल मनी ऐप के जरिए अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। आप अपना बैलेंस चेक करने के अलावा पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास अगर फ़ीचर फोन है तो मैसेज के जरिए भी बैलेंस जांचा जा सकता है।
8. पेमेंट बैंक अकाउंट में केवाईसी के बाद एक लाख रुपये तक बैलेंस रखा जा सकता है। यह मोबाइल वॉलेट की तरह ही है।
9. पेमेंट बैंक और वॉलेट में एक बड़ा फर्क है ब्याज का। इसके अलावा आप एटीएम या डेबिट कार्ड का विकल्प भी चुन सकते हैं।
10. पेमेंट बैंक को लोन देने या फिर क्रेडिट कार्ड ऑफर करने की अनुमति नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।