एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों को इस महीने से किसी बिल साइकल में निर्धारित डेटा की खपत नहीं करने पर कोई चिंता नहीं होगी। दरअसल, Airtel ने
पिछले महीने वादा किया था कि वह 1 अगस्त से डेटा रोल ओवर प्रोग्राम का आगाज करेगी। यह ऑफर अब हर ग्राहक के लिए उपलब्ध है। वैसे, कुछ ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा पहले से मिलने लगा था। एयरटेल ने पहले ही जानकारी दी थी कि डेटा रोल ओवर वाली सुविधा सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है। इसे प्रीपेड या ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए नहीं पेश किया गया है।
ऐसा काम करता है एयरटेल डेटा रोल ओवर प्रोग्राम
उदाहरण के तौर पर, एयरटेल के किसी पोस्टपेड ग्राहक को उसके प्लान में हर महीने 10 जीबी डेटा मिलते हैं और उसने जुलाई महीने में मात्र 8 जीबी डेटा की खपत की। ऐसे में बचा हुआ 2 जीबी डेटा अगले महीने के बैलेंस में जुड़ जाएगा, यानी वह ग्राहक अगस्त महीने में 10 नहीं, 12 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेगा। बचा हुआ डेटा अपने आप ही अगले महीने के बिल में जुड़ जाएगा। इसके लिए एयरटेल से संपर्क करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। एयरेटल डेटा रोल ओवर से होने वाले फायदे को मायएयरटेल ऐप में जांचा जा सकता है। यह टेलीकॉम कंपनी हर बिलिंग साइकल की शुरुआत में एक एसएमएस के ज़रिए जानकारी देगी कि कितना डेटा अगले बिल का हिस्सा बन गया है।
यह प्रोग्राम एयरटेल के प्रोजेक्ट नेक्स्ट का हिस्सा है। वैसे, डेटा रोल ओवर की एक सीमा भी है। यूज़र सर्वाधिक 200 जीबी डेटा को अगले बिल में ट्रांसफर कर पाएंगे। डेटा बूस्टर बैक इस ऑफर का हिस्सा हैं। स्मार्टबाइट्स, प्री ऑन पोस्ट और हर दिन जीबी प्लान इसका हिस्सा नहीं हैं। अगर कोई ग्राहक फैमिली प्लान पर है तो बचे हुए डेटा को परिवार के हर सदस्य द्वारा साझा किया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि अगर ग्राहक सस्ते प्लान में अपग्रेड कर जाता है तो बचा हुआ डेटा अगले बिल का हिस्सा नहीं बनेगा। ऐसे में प्लान बदलते वक्त आपको ध्यान रखना होगा कि नए प्लान की कीमत पुराने प्लान से ज़्यादा हो, तभी डेटा रोल ओवर प्रोग्राम का फायदा मिल पाएगा।