Google अपनी आगामी Google Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को पेश करने वाला है।
Photo Credit: Youtube/Google
Google Pixel 10 Pro Fold में मूनस्टोन कलर ऑप्शन हो सकता है।
Google Pixel 10 सीरीज आज लॉन्च (Google Pixel 10 Series launch today) होगी। कंपनी इसे अपने Made by Google इवेंट में पेश करेगी। Google Pixel 10 सीरीज की टक्कर भारत में सैमसंग, एप्पल जैसे स्मार्टफोन के साथ होगी। लेकिन इससे पहले ब्रांड ने अपने लाइनअप में आगामी बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन Pixel 10 Pro Fold का खुलासा कर दिया है। Google ने एक वीडियो में फोन के डिजाइन का टीजर जारी किया है जो कि Pixel 9 Pro Fold से काफी मिलता जुलता लग रहा है। यहां हम आपको Google Pixel 10 Pro Fold के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google ने Open टाइटल वाले एक नए वीडियो में Pixel 10 Pro Fold का टीजर जारी किया है, जिसमें इसके कुछ शॉट्स नजर आए हैं। एक फ्रेम में फोन का एक साइड व्यू नजर आया है, जिसमें एक उभरा हुआ कैमरा आइलैंड है जो कि बुक स्टाइल फोल्डेबल के रियर में मौजूद है। Google Pixel 10 Pro Fold के ऊपरी और निचले हिस्सों के चारों ओर एंटीना बैंड नजर आ रहे हैं। इस फोन में राउंड कॉर्नर लग रहे हैं।
फोन के दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जबकि बाईं ओर खाली जगह है। टीजर वीडियो में फोल्डेबल फोन की स्क्रीन नजर आई है। देखने पर इसका आस्पेक्ट रेशियो पिछले साल आए फोन जैसा ही है। इसमें स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए होल पंच कटआउट भी दिख रहा है और यह दाईं ओर दिया गया है। आखिर में टीजर वीडियो में वॉलपेपर से पता चला है कि Google Pixel 10 Pro Fold में मूनस्टोन कलर ऑप्शन हो सकता है। फिलहाल इसके अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि 20 अगस्त के लॉन्च इवेंट से पहले Google की ओर से यह पहला टीजर नहीं है। बीते महीने कंपनी ने एक टीजर वीडियो शेयर किया था जिसमें आगामी Google Pixel 10 Pro के डिजाइन और इसके नाम का पता चला था। इस माह की शुरुआत में Google ने Siri में Apple इंटेलिजेंस अपग्रेड के रोलआउट में देरी पर बात करते हुए Apple पर भी कटाक्ष किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन