TCL ने NxtPaper 60 Ultra को यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक में लॉन्च किया है। इसमें 7.2-इंच का बड़ा डिस्प्ले, Dimensity 7400 SoC और 50MP पेरिस्कोप कैमरा मिलता है।
Photo Credit: TCL
TCL NxtPaper 60 Ultra की शुरुआती कीमत €449 (लगभग 46,300 रुपये) रखी गई है
स्मार्टफोन इंडस्ट्री इस साल बड़ी बैटरी वाले फोन्स की ओर शिफ्ट होती दिख रही है, लेकिन TCL ने एक अलग दिशा में कदम बढ़ाया है। कंपनी ने अपना नया TCL NxtPaper 60 Ultra लॉन्च कर दिया है, जो 7.2-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। यह फोन खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो बड़े डिस्प्ले पर मल्टीमीडिया और प्रोडक्टिविटी का मजा लेना चाहते हैं और बुक्स रीड करना पसंद करते हैं।
TCL NxtPaper 60 Ultra की शुरुआती कीमत €449 (लगभग 46,300 रुपये) रखी गई है, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, 12GB RAM + 512GB मॉडल की कीमत €499 (लगभग 51,500 रुपये) है। यह फोन यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक मार्केट्स में उपलब्ध होगा।
इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका बड़ा 7.2-इंच डिस्प्ले है, जो साइज के मामले में Samsung Galaxy S25 Ultra और iPhone 16 Ultra से भी बड़ा है। फोन की लंबाई 174.5mm है। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन वाला LCD पैनल मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। क्योंकि यह NxtPaper सीरीज का हिस्सा है, डिस्प्ले में कंपनी की टेक्सचर्ड टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ग्लेयर और फ्लिकर कम करने के साथ ब्लू लाइट को भी घटाती है। इससे स्क्रीन आंखों पर कम बुरा असर डालती है।
फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें स्टाइलस सपोर्ट भी मौजूद है, जिसे T-Pen Magic नाम से पेश किया गया है। हालांकि, इसके लिए फोन में बिल्ट-इन स्लॉट नहीं दिया गया है, इसलिए अलग से केस की जरूरत होगी।
कैमरे के मामले में TCL ने इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
TCL NxtPaper 60 Ultra की शुरुआती कीमत €449 (लगभग 46,300 रुपये) रखी गई है, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, 12GB RAM + 512GB मॉडल की कीमत €499 (लगभग 51,500 रुपये) है।
यह स्मार्टफोन यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक मार्केट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में लॉन्च की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
फोन में 7.2-इंच FHD+ LCD NxtPaper डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और एंटी-ग्लेयर टेक्नोलॉजी है। यह ब्लू-लाइट कम करता है और लंबे समय तक इस्तेमाल में आरामदायक है।
यह डिवाइस MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 12GB RAM और 256GB या 512GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
फोन में 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, और 50MP पेरिस्कोप लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) दिया गया है। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में 5,200mAh बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन