स्टाइलस, AI फीचर्स और आंखों की केयर करने वाला डिस्प्ले! TCL ने लॉन्च किया Note A1 Nxtpaper टैबलेट
TCL ने ग्लोबल मार्केट में TCL Note A1 Nxtpaper को लॉन्च किया है, जिसे डिजिटल रीडिंग, नोट-टेकिंग और क्रिएटिव यूज के लिए डिजाइन किया गया है। इस टैबलेट में 11.5-इंच का Nxtpaper Pure डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और TÜV-सर्टिफाइड आई कम्फर्ट के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, इसमें ब्लू लाइट को काफी हद तक कम किया गया है। डिवाइस MediaTek G100 प्रोसेसर, T-Pen Pro स्टाइलस सपोर्ट और AI-बेस्ड टूल्स के साथ आता है। फिलहाल इसे अमेरिका में Kickstarter के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है।