टेक दिग्गज Samsung आगामी इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9, गैलेक्सी टैब एस9 प्लस और गैलेक्सी टैब एस9 अल्ट्रा के साथ-साथ गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज पेश कर सकती है। अब आधिकारिक लॉन्च से पहले टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने Galaxy Tab S9 सीरीज के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।
Samsung Galaxy Tab S9, S9+ और S9 Ultra के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
टिपस्टर के
अनुसार, Galaxy Tab S9 में 11 इंच की डायनामिक AMOLED 2X WQXGA डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा, वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बैटरी बैकअप के मामले में इसमें 8,400mAh की बैटरी होगी। यह टैबलेट 12GB RAM रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। डाइमेंशन की बात करें तो टैबलेट की लंबाई 254.8 मिमी, चौड़ाई 165.8 मिमी और मोटाई 5.9 मिमी होगी।
Samsung Galaxy Tab S9 Plus में 12.4 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1782 पिक्सल WQXGA+ होगा। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया जाएगा। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो टैबलेट में 10,090mAh बैटरी आएगी। यह टैबलेट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस होगा। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 285.4 मिमी, चौड़ाई 185.4 मिमी और मोटाई 5.7 मिमी होगी।
Samsung Galaxy Tab S9 Ultra में 14.6 इंच की बड़ी डायनामिक AMOLED 2X WQXGA+ डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2960 x 1898 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया जाएगा। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। यह टैबलेट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज से लैस होगा। यह 11,200mAh बैटरी के साथ आएगा। डाइमेंशन के मामले में इसकी लंबाई 326.4, चौड़ाई 208.6, मोटाई 5.5 मिमी होगी।
Samsung Galaxy
Tab S9 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 2 मिलने की संभावना है जो कि 3.36GHz पर काम करता है। यही चिप Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन में मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4 स्पीकर, एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बाइलेटरल चार्जिंग के साथ एक एस-पेन होगा।