Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite को भारत में शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही मॉडल्स मई महीने में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं और अब इन्हें भारत में भी पेश कर दिया गया है। गैलेक्सी टैब एस7 एफई गैलेक्सी S20 स्मार्टफोन के FE वेरिएंट के समान विचारधारा के साथ आया है, जो कि किफायती कीमत में शानदार प्रदर्शन ऑफर करता है। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल 5जी कनेक्टिविटी के साथ नहीं आया है, इसमें आपको केवल एलटीई दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 लाइट जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह Galaxy Tab A7 का टोन-डाउन वर्ज़न है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। दोनों ही टैबलेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Tab S7 FE, Samsung Galaxy Tab A7 Lite: Price in India
Samsung Galaxy Tab S7 FE की कीमत भारत में 46,999 रुपये से शुरू होगी, जिसमें टैब का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। वहीं, टैब के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये है। यह टैब मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ग्रीन, मिस्टिक पिंक और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। याद दिला दें, यह टैब पिछले महीने में यूरोप में
लॉन्च हो चुका है।
Samsung Galaxy Tab A7 Lite के LTE वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जिसमें टैब का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। वहीं, इसके Wi-Fi मॉडल के सेम कॉन्फिग्रेशन की कीमत 11,999 रुपये है। इसमें ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन मिलता है। याद दिला दें, यह टैब पिछले महीने यूके में
लॉन्च किया गया था।
यह दोनों ही टैबलेट मॉडल खरीद के लिए Samsung.com, Samsung Exclusive Stores के साथ-साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए 23 जुलाई से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Samsung ने इन टैबलेट्स पर इंट्रोडक्टरी ऑफर पेश किया है, जिसमें गैलेक्सी टैब एस7 एफई पर ग्राहकों को HDFC कार्ड के जरिए 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, वहीं कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये की छूट मिलेगी। इच्छुक ग्राहक गैलेक्सी टैब ए7 लाइट पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट इएमआई विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं।
Samsung Galaxy Tab S7 FE specifications, features
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जिसमें 12.4 इंच (2,560x1,600 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक दिया गया है। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
कनेक्टिविटी विकल्प में एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी 3.2 Gen1 पोर्ट शामिल है। इसमें Samsung DeX app सपोर्ट भी मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और एक हॉल सेंसर शामिल हैं। आपको डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ AKG द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इस टैब में 10,090एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस टैब का इस्तेमाल 12 घंटे तक किया जा सकता है। टैबलेट का डायमेंशन 185.0x284.8x6.3mm और भार 608 ग्राम है।
Samsung Galaxy Tab A7 Lite specifications, features
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 लाइट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें कंपनी ने 8.7 इंच WXGA+ (1,340x800 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 15:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, यह टैब ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी टैब ए7 लाइट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्प में एलटीई (वैक्लपिक), वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। इस टैबलेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है, साथ ही इसमें Dolby Atmos सपोर्ट भी है। गैलेक्सी टैब ए7 लाइट के सेंसर की बात करें, तो इसमें आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर मिलेगा। साथ ही इस टैबलेट में 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैब का डायमेंशन 212.5x124.7x8.0mm और भार 366 ग्राम है। हालांकि, इसके एलटीई मॉडल का भार 371 ग्राम है।