Samsung ने भारत में नए Galaxy Tab A 8.0 (2019) टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। टैबलेट में डुअल स्पीकर, बड़ी बैटरी और मेटल बॉडी है। इसके दो वेरिएंट हैं- एलटीई और वाई-फाई +एलटीई। वाई-फाई वेरिएंट अब Flipkart और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2019) की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर, फोन में जान फूंकने के लिए 5,100 एमएएच की बैटरी और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल है। टैबलेट की घोषणा पिछले महीने की गई थी और अब अंतत: इसे भारतीय बाजार में उतार दिया गया है।
Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2019) LTE, Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2019) Wi-Fi की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2019) के वाई-फाई वेरिएंट की भारत में कीमत 9,999 रुपये और
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2019) के एलटीई वेरिएंट की भारत में कीमत 11,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट के ब्लैक और ग्रे कलर वेरिएंट को उतारा गया है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि वाई-फाई वेरिएंट Flipkart और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है। वहीं, एलटीई वेरिएंट चुनिंदा ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल पर अगस्त के अंत तक उपलब्ध होगा। टैबलेट के साथ YouTube Premium के दो महीने का ट्रायल फ्री मिल रहा है।
Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2019) के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
सैमसंग ब्रांड का यह टैबलेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है और इसमें 8 इंच का WXGA (1280x800 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2019) के पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/ बी/ जी/ एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और यूएसबी 2.0 शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2019) की लंबाई-चौड़ाई 210x124.4x8 मिलीमीटर है।
इसके अलावा, वाई-फाई मॉडल का वजन 345 ग्राम जबकि इसके एलटीई वेरिएंट का वज़न 347 ग्राम है। टैबलेट में जान फूंकने के लिए 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्टीरियोफोनिक ऑडियो अनुभव के लिए डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।