Realme Pad चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का पहला टैबलेट होने वाला है, जिसे भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले टैबलेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी द्वारा टीज़ की गई है, जिसमें प्रोसेसर, बैटरी और फास्ट चार्जिंग क्षमता आदि शामिल है। रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रियलमी पैड की तस्वीर साझा की है, जिससे रियलमी पैड से जुड़ी नई जानकारियों और यूरोप उपलब्धता का खुलासा होता है। इसके अलावा, टैबलेट से जुड़ी कुछ अन्य लीक्स व टीज़र्स पहले भी सामने आ चुके हैं।
Realme TechLife (@realmeTechLife) द्वारा पोस्ट किए गए कुछ ट्वीट्स के अनुसार,
Realme Pad मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस होगा। गेमर्स को ध्यान में रखकर प्रोसेसर वादा करता है कि वह उन्हें स्टेबल फ्रेम रेट और शानदार इमेज क्वालिटी प्रदान करेगा। इसके अलावा, रियलमी पैड में 7,100 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 65 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करेगी। ट्वीट के अनुसार, रियलमी पैड में 18 वॉट क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।
Realme India और Europe से सीईओ माधव सेठ ने आगामी टैबलेट की तस्वीर
ट्विटर पर साझा की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, "जानें-पहचाने UI की वजह से लेटेस्ट #realmePad को इस्तेमाल करना मेरे से काफी आसान हो जाता है। मेरे लिए इसे यूरोप में हर जगह ले जाना बहुत सुविधाजनक है, जिससे चलते-फिरते व्यावसायिक बैठकों में भाग लेना बेहद आसान हो जाता है।" ट्वीट में किए गए यूरोप के जिक्र से अंदाजा लगाना बिल्कुल सुरतक्षित होगा कि रियलमी पैड भारत के अलावा यूरोपियन मार्केट में भी पेश किया जाएगा।
रियलमी पैड
Realme 8s 5G और
Realme 8i स्मार्टफोन के साथ 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह वर्चुअल इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा।
लॉन्च से पहले रियलमी पैड को समर्पित पेज Flipkart पर
लाइव किया गया है। इससे टैबलेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है। Flipkart के टीज़र पेज के मुताबिक, Realme Pad में 10.4 इंच फुल-स्क्रीन WUXGA+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2,000x1,200 पिक्सल और 82.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होगा। टीज़र पेज पर रियलमी पैड दो कैमरा के साथ देखा जा सकता है, एक फ्रंट में और एक बैक में। पुरानी लीक के अनुसार टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा रियर और फ्रंट में मौजूद होगा।