Realme 9 सीरीज़ कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुकी है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के इस नए लाइनअप में Realme 9, Realme 9i, Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+/ Max फोन शामिल हो सकते हैं। आधिकारिक घोषणा से पहले रियलमी 9आई और रियलमी 9 प्रो प्लस फोन कथित रूप से China Quality Certification (CQC) लिस्टिंग पर स्पॉट किए गए हैं, जहां फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी प्राप्त हुई है। हाल ही में रियलमी 9आई और रियलमी 9 प्रो प्लस फोन कई वेबसाइट पर भी स्पॉट किए गए हैं, जिनमें थाईलैंड की National Broadcasting और Telecommunications Commission (NBTC) सर्टिफिकेशन साइट, US FCC और TUV Rheinland साइट्स शामिल हैं।
MySmartPrice की
रिपोर्ट के अनुसार, Realme 9 Pro+ और
Realme 9i स्मार्टफोन CQC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए हैं।
CQC लिस्टिंग पर रियलमी 9आई फोन मॉडल नंबर RMX3491 के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग से फोन की बैटरी क्षमता और चार्जिंग टाइप के संकेत मिले हैं। यह फोन 4,880 एमएएच बैटरी के साथ आ सकता है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, दूसरी ओर रियलमी 9 प्रो प्लस स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3393 के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
रियलमी 9आई फोन इससे पहले US FCC और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3491 के साथ
स्पॉट हो चुका है। लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। इसके अलावा, रियलमी 9आई फोन में ट्रिपल रियर
कैमरा मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। साथ ही फोन में फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले से लैस होगा, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। रियलमी 9आई फोन स्नैपड्रैगन 680 4जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। यह
Realme 8i की तुलना में एक अपग्रेड है, जिसे सितंबर महीने में
लॉन्च किया गया था।
रियलमी 9 प्रो प्लस फोन हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया था, जिसमें NBTC, Bureau of Indian Standards (BIS), TKDN, और Eurasian Economic Commission (EEC) शामिल हैं। यह फोन Camera FV5 डेटाबेस पर भी मॉडल नंबर RMX3393 के साथ स्पॉट किया गया था। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 9 प्रो प्लस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।