• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • 8200mAh बैटरी, 4GB रैम, 10.36 इंच 2K डिस्‍प्‍ले के साथ Nokia T21 टैबलेट भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस

8200mAh बैटरी, 4GB रैम, 10.36 इंच 2K डिस्‍प्‍ले के साथ Nokia T21 टैबलेट भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस

Nokia T21 : इसे Wifi और Wifi 4G ऑप्‍शन के साथ लाया गया है। 4G मॉडल के दाम 18999 रुपये हैं।

8200mAh बैटरी, 4GB रैम, 10.36 इंच 2K डिस्‍प्‍ले के साथ Nokia T21 टैबलेट भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस

Nokia T21 : Nokia T21 में 10.36 इंच का LCD पैनल है जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करता है।

ख़ास बातें
  • नोकिया ने भारत में नया टैबलेट लॉन्‍च किया है
  • ग्‍लोबल मार्केट में इसे पिछले साल अनवील किया गया था
  • नया नोकिया टैब अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्‍ध है
विज्ञापन
जब से कोविड-19 ने दुनिया को जकड़ा है, जमाना ऑनलाइन मोड में जा रहा है। वर्क फ्रॉम होम ने लैपटॉप की डिमांड को बढ़ाया है, तो ऑनलाइन क्‍लासेज ने लैपटॉप के साथ-साथ टैब को जरूरी बना दिया है। भारत का टैबलेट मार्केट रफ्तार पकड़ रहा है और hmd ग्‍लोबल अपने नोकिया (Nokia) ब्रैंड के जरिए इस मार्केट को भुनाने में जुटी है। Nokia T21 नाम का नया टैबलेट इसी की बानगी है। कंपनी ने नवंबर 2021 में Nokia T20 टैबलेट को भारत में अनवील किया था। फ‍िर पिछले साल सितंबर में उसने Nokia T21 को ग्‍लोबल मार्केट में पेश किया। अब इसे भारत लाया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके दाम और स्‍पेसिफ‍िकेशंस। 
 

Nokia T21 के भारत में दाम और उपलब्‍धता 

Nokia T21 को भारत में 17,999 रुपये में पेश किया गया है। यह चारकोल ग्रे कलर में आता है। इसे नोकिया इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। हमने नोकिया की वेबसाइट पर जब इस प्रोडक्‍ट को चेक किया, तो प्री-ऑर्डर शुरू हो गया था और दाम 16999 रुपये दिखाई दिए। प्री-ऑर्डर करने वालों को 1999 रुपये का फ्लिप कवर भी फ्री दिया जा रहा है। इसे Wifi और Wifi 4G ऑप्‍शन के साथ लाया गया है। Wifi 4G मॉडल के दाम 18999 रुपये हैं। 
 

Nokia T21 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

इस टैबलेट की सबसे बड़ी खूबियों में से एक डिस्‍प्‍ले है। Nokia T21 में 10.36 इंच का LCD पैनल है जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करता है। ब्राइटनेस 360 nits तक है। स्‍क्रीन में एक टफ ग्‍लास लगाया गया है। बताया जाता है कि टैब को पीसी के साथ एक स्क्रीन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह Wacom WGP और Wacom Active ESE 2.0 स्टाइलस को सपोर्ट करता है। हालांकि स्‍टाइलस इस डिवाइस के साथ बंडल्‍ड नहीं आता। यह टैब Netflix HD कंटेंट के लिए वाइडवाइन L1 सर्टिफ‍िकेशन के साथ है यानी आप Netflix HD कंटेंट को बेहतरीन कलर-कॉन्‍ट्रास्‍ट में ऑनलाइन स्‍ट्रीम कर पाएंगे।

Nokia T21 में फ्रंट और रियर साइड पर 8MP का कैमरा लगाया गया है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप शानदार फोटोग्राफी कर पाएंगे। Nokia T21 में Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टाेरेज के साथ आता है। स्‍टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया का नया टैब एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है। कंपनी ने दो ओएस अपग्रेड का वादा किया है। 3 साल तक हर महीने सिक्‍योरिटी अपडेट भी भेजे जाएंगे। 

Nokia T21 में 8200mAh की बड़ी बैटरी है। दावा है कि सिंगल चार्ज में 3 दिन चल सकती है। बॉक्‍स में 18 वॉट का चार्जर कंपनी दे रही है। टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm का जैक जैसी खूबियों के अलावा डुअल स्‍टीरियो स्‍पीकर दिए गए हैं। यह टैब IP52 रेटिंग के साथ आता है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और AI फीचर्स के साथ Infinix GT 30 5G+ लॉन्च, जानें खासियतें
  2. GPT-5 हुआ लॉन्च: अब Ph.D. लेवल का एक्सपर्ट देगा जवाब, Free यूजर्स के लिए भी उपलब्ध
  3. Infinix GT 30 5G+ भारत में आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  4. Vivo Y400 5G vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: खरीदने के लिए कौन सा है बेस्ट?
  5. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन पर आई गजब डील, मिल रहा 54 हजार रुपये सस्ता, चेक करें पूरा ऑफर
  6. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  7. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  8. Lenovo Idea Tab भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. iQOO ने 8,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया Z10 Turbo+ 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Oppo, Vivo, Huawei ने iPhone को पीछे छोड़ा! कैमरा रैंकिंग में Apple चौथे नंबर पर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »