HMD Global ने Nokia ब्रैंडिंग के तहत अपना नया टैबलेट Nokia T21 लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस टैबलेट को कुछ महीने पहले ही घोषित कर चुकी थी। अब आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे टफ एल्यूमीनियम बॉडी में पेश किया है। इसमें 10.36 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह एक एलसीडी पैनल है जिसमें 2000 x 1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है और 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। टैबलेट में UNISOC T612 चिपसेट दिया गया है। इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स की अन्य जानकारी नीचे दी जा रही है।
Nokia T21 टैबलेट की कीमत
Nokia T21 टैब को कंपनी ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3299000 इंडोनेशियन रुपये है। यानि कि भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो इसे लगभग 17 हजार रुपये में लॉन्च किया गया है। Nokia T21 को सिंगल कलर में
लॉन्च किया गया है, और यह ग्रे कलर में उपलब्ध है। डिवाइस की सेल दिसंबर में शुरू होगी, ऐसा कहा गया है।
Nokia T21 टैबलेट के स्पेसफिकेशंस
Nokia T21 टैबलेट में, जैसा कि पहले बताया गया है, 10.36 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह एक एलसीडी पैनल है जिसमें 2000 x 1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है और 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। टैबलेट में UNISOC T612 चिपसेट दिया गया है। यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। साथ में Mali-G57 GPU भी इसमें मिलता है। चिपसेट को 4GB रैम के साथ पेअर किया गया है। इसमें 64GB और 128GB की स्टोरेज मिलती है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इंडोनेशिया में इसे 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में ही लॉन्च किया है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो टैब में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा मिलता है जिसके साथ LED फ्लैश भी है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस को धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेट किया गया है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें यह एंड्रॉयड 12 पर चलता है। कंपनी ने इसके साथ 2 साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन साल मासिक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इसमें 8,200mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।