एलजी (LG) ने अपने जी पैड (G Pad) टैबलेट सीरीज़ का विस्तार करते हुए जी पैड II 10.1 (G Pad II 10.1) टैबलेट पेश किया है। दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने घोषणा है कि
एलजी जी पैड II 10.1 (LG G Pad II 10.1) की पहली झलक अगले महीने बर्लिन में होने वाले आईएफए इवेंट में देखने को मिलेगी। इस टैबलेट का वाई-फाई ऑन्ली और एलटीई मॉडल मार्केट में उपलब्ध होगा। डिवाइस की बिक्री उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में होगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने नए टैबलेट की उपलब्धता और कीमत को लेकर जानकारी स्थानीय लॉन्च के दौरान देगी।
G Pad II 10.1 के लॉन्च किए जाने की घोषणा
एलजी जी पैड II 8.0 (LG G Pad II 8.0) के पेश किए जाने के एक हफ्ते के अंदर आई है। माना जा रहा है कि इस टैबलेट को भी आईएफए इवेंट में ही पेश किया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि नया LG G Pad II 10.1 टैबलेट रीडर मोड के साथ आएगा। इस फ़ीचर की मदद से ईबुक पढ़ने के दौरान डिस्प्ले के बैकलाइट का ब्लू लाइट कम हो जाएगा। वहीं, डुअल विंडो मोड स्क्रीन को दो हिस्सों में बांट देगा जिसके जरिए यूज़र एक ही वक्त में दो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। QuickMemo+ के जरिए यूज़र मेमोज़ को किसी भी स्क्रीन से क्रिएट, सेव और शेयर कर सकते हैं।
नया G Pad II 10.1 टैबलेट में
Microsoft Office के कई ऐप्स पहले से इंस्टॉल होंगे। इसके अलावा यूज़र को दो साल के लिए OneDrive स्टोरेज पर अतिरिक्त 100GB डेटा स्टोर करने की सेवा मुफ्त मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो LG G Pad II 10.1 में 10.1 इंच का WUXGA (1920x1200 pixels) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 224ppi। डिवाइस quad-core 2.26GHz Qualcomm Snapdragon 800 प्रोसेसर और 2GB के रैम (RAM) के साथ आएगा। एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है। डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का।
LG G Pad II 10.1 में 7400mAh की बैटरी है। टैबलेट का डाइमेंशन 254.3x161.1x7.8mm, है और वज़न 489 ग्राम। LG G Pad II 10.1 टैबलेट के वाई-फाई और 4G वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। फ़र्क सिर्फ सिम कार्ड स्लॉट का है। एलटीई मॉडल में सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है और यह 3G व 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। डिवाइस ब्रिलियंट ब्रॉन्ज कलर वेरिएंट में आएगा।