नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान नेपाल के मशहूर पर्यटक स्थल पोखरा (Pokhara) में उतरने से ऐन पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान ने काठमांडू से उड़ान भरी थी। दो इंजन वाले ATR 72 एयरक्राफ्ट में 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 यात्रियों की मौत हो गई है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि यात्री काफी सुकून में और खुश नजर आ रहे हैं। अचानक उनमें चीख-पुकार मचती है और विमान में आग लग जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत विमान के अंदर बैठे यात्रियों से होती है। जो यात्री अपने स्मार्टफोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है, वह दिखाता है कि मौसम साफ है और नीचे शहर दिखाई दे रहा है। फिर अचानक एक धमाका होता है और मोबाइल की स्क्रीन उल्टी हो जाती है। वीडियो के अंतिम कुछ सेकंड्स में खिड़की के बाहर भयानक आग दिखाई देती है और यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है।
गैजेट्स 360 हिंदी स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। एक और वीडियो सामने आया है, जो शहर से रिकॉर्ड किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि विमान ने लैंड करना शुरू कर दिया था और वह अचानक बाईं ओर झुक गया। फिर विमान उल्टा हो गया और आग के गोले में तब्दील हो गया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विमान में 5 भारतीय यात्री सवार थे, जो सभी यूपी के गाजीपुर के रहने वाले थे। बताया जाता है कि मृतकों में शामिल सोनू जायसवाल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ समय पहले फेसबुक लाइव कर रहे थे। उनके फेसबुक अकाउंट पर भी यही वीडियो मिला है। हालांकि यह अनवेरिफाइड है।
नेपाल के पूर्व सांसद और नेपाली कांग्रेस के सेंट्रल कमेटी के सदस्य अभिषेक प्रताप शाह ने हमारी सहयोगी वेबसाइट NDTV को बताया कि उन्हें ऐसा फुटेज एक दोस्त से मिला था। फोन को मलबे से रिकवर किया गया था। बहरहाल, दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता चलने की उम्मीद है। पोखरा से काठमांडू की उड़ान सिर्फ 25 मिनट की है।