पहाड़ी रास्तों पर सफर करते समय आप साइन बोर्डों या अन्य तरीकों से अक्सर यह लिखा हुआ देखते होंगे- ‘दुघर्टना से देर भली'। लेकिन ऐसी सलाह की अनदेखी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गलत तरीके से ओवरटेक करने के मामले मैदानी इलाकों की सड़कों पर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन पहाड़ में सड़कों पर खतरनाक ओवरटेकिंग लोगों की जान को जोखिम में डालने वाला काम है। इससे जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है।
वीडियो इसलिए भी चौंकाता है क्योंकि खतरनाक तरीके से एक-दूसरे को पछाड़ने में 2 बस ड्राइवर लगे हुए हैं। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है। दावा किया गया है कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस पहाड़ी रास्ते पर दूसरी बस को ओवरटेक कर रही है।
हमारे लिए भी यह वीडियो हैरान करने वाला रहा। एक बस, दूसरी बस को बहुत अधिक स्पीड में और खतरनाक तरीके से ओवरटेक कर रही है। दूसरी बस का ड्राइवर भी हार ना मानने वाले अंदाज में नजर आ रहा है और किसी कीमत पर पिछड़ना नहीं चाहता। इस वीडियो पर कुछ लोग कह रहे हैं कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बसें पहाड़ी इलाकों में ट्रांसपोर्टेशन का सुपरफास्ट जरिया हैं। हालांकि कुछ लोग खतरनाक ओवरटेकिंग की आलोचना कर रहे हैं।
लोग कह रहे हैं कि दोनों ही ड्राइवरों ने खराब ड्राइविंग की है, लेकिन वह प्राइवेट ड्राइवरों के मुकाबले हिमाचल रोडवेज की बसों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। रोड भले ही 4 लेन की हो, लेकिन क्या इस तरह की ड्राइविंग की जा सकती है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश देश के उन राज्यों में से है, जहां हर साल सड़क हादसों में करीब 3 हजार लोगों की जान चली जाती है। राज्य में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें