Video of the day: नन्हे बच्चे ने टॉय ट्रक में मुर्गे को दी लिफ्ट, देखें मजेदार वीडियो
Video of the day: नन्हे बच्चे ने टॉय ट्रक में मुर्गे को दी लिफ्ट, देखें मजेदार वीडियो
Instagram यूजर Heitor Borges द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक बच्चा अपने पालतू मुर्गे को अपने टॉय ट्रक से लिफ्ट दे रहा है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 9 दिसंबर 2022 14:07 IST
इस वीडियो को अभी तक 18 लाख बार देखा जा चुका है
ख़ास बातें
Instagram पर Heitor Borges नाम के अकाउंट में पोस्ट हुआ वीडियो
बच्चे के पास है पाल्तू मुर्गा और बत्तख
इस वीडियो को 36 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं
विज्ञापन
इंटरनेट अतरंगी चीजों से भरा है। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के इजाद होने के बाद एक फायदा यह हुआ है कि लोगों को दुनिया के कोने-कोने से शेयर हुए ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो उनकी बोरियत खत्म करने में बेहद काम आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप मुस्कुराए बिना रह नहीं सकते हैं। इस वीडियो में एक बच्चा अपने छोटे टॉय ट्रक में मुर्गे को लिफ्ट देता नजर आ रहा है।
Instagram यूजर Heitor Borges द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक बच्चा अपने पालतू मुर्गे को अपने टॉय ट्रक से लिफ्ट दे रहा है। बच्चे ने अपनी छोटी सी साइकिल में एक टॉय ट्रक बांधा हुआ है, जिसमें वह एक मु्र्गे को रख देता है। इसके बाद बच्चा अपनी साइकिल को हाथों से खींचता हुआ अपने घर की तरफ ले जाता है।
वीडियो में बच्चे के पास एक बत्तख खड़ी दिखाई देती है, जो बच्चे के घर की ओर आगे बढ़ते ही उसके साथ चलना शुरू कर देती है और उसके साथ-साथ घर तक जाती है।
इस वीडियो को अभी तक 18 लाख बार देखा जा चुका है और 36 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। Heitor Borges के इंस्टाग्राम में 5.61 लाख फॉलोअर्स हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं। इस अकाउंट को उसके माता-पिता कंट्रोल करते हैं। इस अकाउंट में Borges के कई वीडियो हैं, जिसमें वह अपने पालतू जानवर - एक मुर्गा और एक बत्तख के साथ खेलता देखा जाता है।
वीडियो में कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, (अनुवादित) "सबसे प्रभावशाली बात यह है कि जानवर की बुद्धिमता यह जानती है कि यह एक बच्चा है और हानिरहित है!"
एक अन्य यूजर ने लिखा, (अनुवादित) "बहुत सुंदर!!!" और एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, (अनुवादित) "यात्री खुद ड्राइवर से ज्यादा प्रोफेशनल है।"
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी