हममें से अधिकतर लोग अपने दोस्तों और सेलिब्रिटी को जवाब देने के लिए जिफ़ इमेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अब ट्विटर पर जिफ़ इमेज को बेहतर क्वालिटी और ज्यादा लंबी अवधि के साथ शयेर किया जा सकता है। ट्विटर ने जिफ़ इमेज का साइज़ अब 15 एमबी करने का फैसला किया है।
गौर करने वाली बात है, ट्विटर द्वारा बढाया गया जिफ़ इमेज साइज़ अभी सिर्फ ट्विटर के वेब इंटरफेस पर ही सपोर्ट करेगा। ट्विटर के मोबाइल ऐप और ट्वीटडेक पर अभी भी जिफ़ इमेज का साइज़ पहले की तरह 5 एमबी ही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर इन प्लेटफॉर्म और दूसरे थर्ड पार्टी सर्विस के लिए भी यह लिमिट बढ़ाएगा या नहीं।
ऐसा लगता है कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को जिफ़ इमेज के लिए यूज़र की बढ़ती रुचि का अंदाजा हो गया है। इन जिफ़ इमेज को दुनियाभर में पोस्ट, ट्वीट और जवाब के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जिफ़ इमेज को एक बेहद छोटी अवधि के वीडियो क्लिप (अधिकतर कैप्शन के साथ) को शेयर करने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इन इमेज को मेनस्ट्रीम में 9Gag जैसी वेबसाइट लेकर आई है।
पिछले महीने ही ट्विटर पर पोस्ट की जाने वाली
वीडियो की लिमिट 140 सेकेंड तक बढ़ाई गई थी। ट्विटर पर पहले 30 सेकेंड के ही वीडियो पोस्ट करना संभव था। नई 140 सेकेंड की सीमा वाइन पर भी लागू होगी जिसपर पहले 6 सेकेंड के वीडियो पोस्ट करना ही संभव था।