ICC T20 विश्व कप में इंग्लैंड विजेता बन गया है। इंग्लैंड ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकटों से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसे दिल तोड़ने वाला बताया। शोएब अख्तर ने ट्टिटर पर दिल तोड़ने वाली इमोजी को शेयर किया। ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शमी अहमद ने भी उनके ट्टिट का रिप्लाई करते हुए इसे कर्मा बता दिया।
शमी अहमद ने ट्टिट करते हुए कहा कि 'Sorry brother It's call karma'। हालांकि इस ट्टिट के बाद पाकिस्तानी फैंस ने शमी अहमद पर पर्सनल कमेंट करने शुरू कर दिया। कुछ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इसे बचकाना हरकत बताया। हालांकि पाकिैस्तानी फैंस ने शमी अहमद की पूर्व पत्नी को लेकर ट्टिटर पर कई कमेंट करना शुरू कर दिया।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच काफी रोमांचक भरा रहा। हालांकि शाहिन अफरीदी के चोटिल हो जाना पाकिस्तान के लिए काफी महंगा साबित हो गया। शाहिन अफरीदी चोटिल होने के कारण अपने पूरे 4 ओवर नहीं कर सके, जिसके कारण पाकिस्तान को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड ने दूसरी बार T20 विश्व कप पर कब्जा जमाया है। जबकि पाकिस्तान और भारत अभी तक सिर्फ एक ही बार टी-20 विश्व कप जीत पाएं हैं। पाकिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में भारत को 10 विकटों से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि लीग मैचों से सेमीफाइनल का पाकिस्तान का सफर बहुत आश्चर्यजनक रहा था। लीग मैचोों में पाकिस्तान की टीम जिम्बाबे और भारत की टीम से हार गई थी, जिसके बाद उसका फाइनल में पहुंचना असंभव माना जा रहा था, लेकिन एक और उलटफेर मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्री का हरा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया।