एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) का
स्टारशिप रॉकेट (Starship Rocket) अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। गुरुवार की शाम अमेरिका के साउथ टेक्सास में एक लॉन्चपैड से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही रॉकेट में विस्फोट हो गया। यह दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट था, जिसे पहली बार लॉन्च टेस्ट किया गया। स्टारशिप अपनी कक्षा तक पहुंचने में विफल हो गया।
गैजेट्स 360 हिंदी की टीम इस लॉन्च टेस्ट को लाइव देख रही थी। हम आपको सिलसिलेवार तरीके से पूरी जानकारी दे रहे हैं।
भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 6.55 बजे से हमने इस लॉन्च को लाइव देखना शुरू कर दिया था। लिफ्टऑफ से 40 सेकंड पहले काउंटडाउन को रोक दिया गया। स्पेसएक्स के यूट्यूब चैनल पर बताया गया कि फ्लाइट डायरेक्टर ने लिफ्टऑफ को कुछ देर के लिए होल्ड किया है, ताकि प्रेशराइजेशन पूरा हो सके।
इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक लिफ्ट ऑफ का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार कुछ देर बाद काउंटडाउन दोबारा शुरू किया गया। जैसे ही लिफ्टऑफ हुआ, ऐसा लगा कि रॉकेट को उड़ान भरने में कुछ दिक्कत आई है। रॉकेट थरथराता हुआ नजर आया। हालांकि फिर वह तेज गति से आगे बढ़ा और लोग तालियां बजाते हुए नजर आए। स्पेसएक्स के यूट्यूब चैनल पर एंकर उत्साहित दिख रहे थे और फर्स्ट स्टेज बूस्टर के अलग होने की चर्चा शुरू हो गई थी, जिसे सुपर हैवी बूस्टर कहा जाता है।
तभी अचानक ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको' के ऊपर रॉकेट में विस्फोट हो गया। विस्फोट के विजुअल्स का स्क्रीनशॉट हम नहीं ले पाए, लेकिन एक फुटेज में एलन मस्क नजर आए। यह नहीं कहा जा सकता कि वो मायूस थे, लेकिन मुस्कुराहट उनके चेहरे पर नहीं थी। कहा जा रहा है कि एलन मस्क, कंट्रोल रूम से लॉन्च टेस्ट को मॉनिटर कर रहे थे। अभी-अभी एक ट्वीट के जरिए उन्होंने स्टारशिप की टीम को बधाई दी है।
बधाई देना स्वाभाविक है, क्योंकि दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट को लिफ्ट ऑफ तक ले जाना ही बड़ी बात है। अपने ट्वीट में मस्क ने लिखा है कि अगले टेस्ट लॉन्च के लिए आज बहुत कुछ सीखा है। स्पेसएक्स ने भी आज के लॉन्च टेस्ट पर जानकारी दी है। एक ट्वीट में बताया है कि फ्लाइट टेस्ट पर्याप्त रोमांचक नहीं था, स्टेज सेपरेशन से पहले स्टारशिप रॉकेट ने तेजी से और अनिर्धारित डिसएस्पेशन का एक्सपीरियंस किया।
इस खबर से जुड़े अन्य अपडेट भी हम आपके लिए लेकर आएंगे।