क्या ध्वनि (Sound) की मदद से दर्द को कम किया जा सकता है? वैज्ञानिकों ने अपनी नई रिसर्च में यही पता लगाया है। चीन और अमेरिका के रिसर्चर्स ने पाया है कि ध्वनि चूहों में दर्द को दूर कर सकती है, फिर चाहे वह संगीत के रूप में हो या सिर्फ शोर के रूप में। वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि म्यूजिक थेरेपी और पेन मैनेजमेंट की भविष्य में व्यापक संभावनाएं हैं। पीयर-रिव्यू जर्नल साइंस में पब्लिश एक स्टडी के अनुसार, म्यूजिक और नैचुरल साउंड मूड को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने, तनाव दूर करने और शरीर को आराम देने में कारगर हैं। नई स्टडी कहती है कि ध्वनि न सिर्फ दर्द से ध्यान भटका सकती है, बल्कि वह इसे दबा भी सकती है।
चीन की अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी और अमेरिका में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ के रिसर्चर्स का कहना है कि भविष्य में ये निष्कर्ष दर्द से जुड़े इलाज में नए विकल्पों को डेवलप करने के लिए प्रेरित करेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी चीन में बायोफिजिक्स और न्यूरोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और इस
स्टडी के लीड लेखक झांग झी ने कहा कि इन फाइंडिंग्स ने पुराने दर्द से छुटकारा पाने में मदद के लिए भविष्य की क्लिनिकल ऐप्लिकेशंस को सपोर्ट किया है। झांग ने कहा है कि जिन लोगों की सर्जरी या डिलिवरी हुई है, उनमें दर्द को दूर करने के लिए ध्वनि, दवाओं की जगह ले सकती है। यह उन दर्दों में कारगर हो सकती है, जो वर्षों से बना हुआ हो।
रिसर्चर्स ने पाया कि नर्वस सिस्टम के वो हिस्से जो दर्द और ध्वनि को प्रोसेस करते हैं, उनमें साउंड सिम्युलेशन के जरिए चूहों में दर्द को कम किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने चूहों को ऐसा इंजेक्शन लगाया, जिससे उनमें सूजन बढ़ गई। वैज्ञानिक यह देखना चाहते थे कि चूहों में इस सूजन और दर्द पर ध्वनि का क्या असर होता है। उन्होंने विभिन्न ध्वनियों को अलग-अलग मात्रा के लेवल के साथ प्रयोग किया और पाया कि संगीत से लेकर किसी भी तरह का साउंड चूहों में दर्द को दबा देता है। चूहों को लगातार तीन दिनों तक रोजाना 20 मिनट संगीत सुनाया गया और इसकी वजह से वह दो दिनों तक बेहतर रहे।
हालांकि रिसर्चर्स ने पाया कि दर्द से राहत पाने के लिए ध्वनि का स्तर आसपास मौजूद शोर से 5 डेसिबल ज्यादा रखना था। वैज्ञानिकों का मानना है कि इंसानों में दर्द को कम करने के लिए स्मार्ट डिवाइसेज की मदद से इसी लेवल के साउंड को बजाया जा सकता है।