• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • भारत अमेरिका का अंतरिक्ष मिशन NISAR सैटेलाइट आज होगा लॉन्च, दुनिया को इस खतरे से बचाएगा, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट

भारत-अमेरिका का अंतरिक्ष मिशन NISAR सैटेलाइट आज होगा लॉन्च, दुनिया को इस खतरे से बचाएगा, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट

NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) पहला सैनिटिक अपर्चर राडार सैटेलाइट है जिसे L-बैंड (NASA) और S-बैंड (ISRO) दो अलग-अलग राडार तकनीकों के साथ तैयार किया गया है।

भारत-अमेरिका का अंतरिक्ष मिशन NISAR सैटेलाइट आज होगा लॉन्च, दुनिया को इस खतरे से बचाएगा, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट

Photo Credit: ISRO

NISAR सैटेलाइट 8 मीटर के एंटिना से लैस है और करीब 2.8 टन वजनी है

ख़ास बातें
  • भारत और NASA का मिलाजुला NISAR मिशन आज लॉन्च होगा
  • पृथ्वी की सतह की बारीक निगरानी और प्राकृतिक आपदा अलर्ट में मदद मिलेगी
  • ISRO और NASA के आधिकारिक चैनलों पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी
विज्ञापन

भारत की NASA-ISRO NISAR सैटेलाइट आज लॉन्च होने जा रही है। यह मिशन स्पेस साइंस, अर्थ ऑब्जर्वेशन और क्लाइमेट स्टडी में “गेमचेंजर” माना जा रहा है। अमेरिका की NASA और भारत की ISRO ने पहली बार इस स्तर की हाई-टेक राडार सैटेलाइट के लिए साझेदारी की है। NISAR की खासियत इसकी डुअल-बैंड Synthetic Aperture Radar तकनीक है, जो हर 12 दिन में पूरे पृथ्वी के सर्वे को संभव बनाएगी। इस सैटेलाइट के जरिए भूकंप, सुनामी, भूस्खलन जैसे आपदाओं का अलर्ट व मैपिंग के साथ कई अन्य कार्यों में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं यह सैटेलाइट क्या करेगा, क्यों इतना अहम है और आप इसका लॉन्च लाइव कैसे देख सकते हैं।

NISAR सैटेलाइट क्या है?

NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) पहला सैनिटिक अपर्चर राडार सैटेलाइट है जिसे L-बैंड (NASA) और S-बैंड (ISRO) दो अलग-अलग राडार तकनीकों के साथ तैयार किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की सतह, फसलों, ग्लेशियर, वनक्षेत्र, समुद्री तट और प्राकृतिक आपदाओं की लगातार निगरानी करना है।

क्या काम करेगा NISAR?

  • NISAR की खासियत इसकी डुअल-बैंड Synthetic Aperture Radar तकनीक है, जो हर 12 दिन में पूरे पृथ्वी के सर्वे को संभव बनाएगी। इस सैटेलाइट के जरिए:
  • भूकंप, सुनामी, भूस्खलन जैसे आपदाओं का अलर्ट व मेपिंग: यह जमीन की हलचल, क्रस्ट बदलाव और डिस्प्लेसमेंट को बेहद सटीकता से डिटेक्ट कर पाएगा।
  • ग्लेशियर पिघलना और समुद्र का स्तर बढ़ना: NISAR आर्कटिक/हिमालयी ग्लेशियर पर नजर रखेगा, जिससे ग्लोबल वार्मिंग की मॉनिटरिंग और पानी रिसोर्सेज प्रिडिक्शन आसान होगी।
  • फसलों और पर्यावरण/वनों की हेल्थ: सैटेलाइट की हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग से फसल की स्थिति, कटाव, सालाना जंगल कवर और अवैध कटिंग का पता चलेगा।
  • वेटलैंड और तटीय इकोसिस्टम प्रोटेक्शन: नदियों, वेटलैंड्स, मैंग्रोव, डिस्टर्ब एरिया की मैपिंग।

ये डेटा हजारों रिसर्चर्स, मौसम विज्ञानियों और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम्स को न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में उपलब्ध रहेगा। इससे आने वाले सालों में कृषि पॉलिसी, वनीकरण, जल प्रबंधन, स्मार्ट सिटीज और आपदा की तैयारी के क्षेत्र में बेहतर और सटीक फैसले लिए जा सकेंगे।

NISAR कितना पावरफुल है?

यह सैटेलाइट 8 मीटर के एंटिना और करीब 2.8 टन वजन के साथ भारत के श्रीहरिकोटा स्पेस पोर्ट से लॉन्च होगा। इसकी इमेजिंग स्पेसिएलिटी इतने हाई लेवल की है कि धरती की सतह में 1 सेमी जितना छोटा बदलाव भी रिकॉर्ड कर सकेगा, यह क्षमताएं ढूंढना स्पेस साइंस में अभी तक बेहद दुर्लभ है।

लॉन्च कब और कहां से होगा?

NISAR आज शाम भारतीय समय के अनुसार (ISRO के श्रीहरिकोटा स्थित Satish Dhawan Space Centre, आंध्र प्रदेश) से लॉन्च किया जाएगा। PSLV-XL रॉकेट द्वारा यह सैटेलाइट लो-अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा।

NISAR लॉन्च कैसे देखें? (How to Watch Live)

ISRO के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च इवेंट का सीधा प्रसारण (Live Telecast) फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। NASA के यूट्यूब चैनल और nasa.gov/live पर भी लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei MatePad 11.5 (2026) टैबलेट 13 मेगापिक्सल कैमरा, 10100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. 50MP कैमरा वाले Pixel फोन की कीमत गिरी 25 हजार से ज्यादा, देखें डील
  3. Huawei Nova 15 के साथ लॉन्च हुए Pro और Ultra मॉडल, बड़ी बैटरी और OLED डिस्प्ले है इनकी खासियत! जानें कीमत
  4. itel Vista Tab 30: 7000mAh बैटरी, 11 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  5. फ्री मूवी देखने की आदत डाल सकती है आपको खतरे में, सरकार ने Pikashow ऐप से किया सावधान
  6. हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!
  7. OnePlus Turbo आया गीकबेंच पर नजर, मिलेगा स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट, जानें फीचर्स
  8. OnePlus 15R Sale Live: 7400mAh बैटरी वाला OnePlus फोन खरीदें Rs 3,000 सस्ता, सेल शुरू
  9. Xiaomi The Grand Finale Sale: स्मार्टफोन से लेकर टीवी, टैबलेट, वॉच पर 35 हजार तक डिस्काउंट
  10. Motorola लॉन्च कर रहा है Pro स्पेसिफिकेशन्स वाला स्लिम फोन! X70 Air Pro होगा नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »