Puerto Rico में एक विशाल रेडियो टेलीस्कोप इसके लिए काम कर रहा था। लेकिन 2020 में एक केबल फेल हो जाने के कारण यह बंद हो गया।
Alien Intelligence
पृथ्वी से बाहर जीवन की पुष्टि करने के लिए अभी तक वैज्ञानिकों के पास कोई सबूत नहीं है। लेकिन दुनियाभर से वैज्ञानिक लगातार 'एलियन सिग्नल' खंगाल रहे हैं। और इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल होने के करीब है। कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि एक बड़ा क्राउड सोर्स्ड प्रोजेक्ट पूरा होने की कगार पर है जिसके बाद अंतरिक्ष से मिले 12 अरब 'एलियन सिग्नल्स' का मतलब निकाला जा सकेगा।
एलियन लाइफ का पता लगाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। इसके लिए एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। यह SETI@Home प्रोजेक्ट के नाम से जाना जाता है जिसे 1999 में शुरू किया गया था। Puerto Rico में एक विशाल रेडियो टेलीस्कोप इसके लिए काम कर रहा था। लेकिन 2020 में एक केबल फेल हो जाने के कारण यह बंद हो गया और यह प्रोजेक्ट अधूरा रह गया। फिर भी वैज्ञानिक 21 साल का डेटा पाने में कामयाब रहे। इस डेटा में 12 अरब ऐसे रेडियो सिग्नल शामिल हैं जो अंतरिक्ष से आए हैं।
Arecibo Observatory का यह डेटा अपने भीतर बहुत कुछ छुपाए हुए है जिसका पता लगाने में वैज्ञानिक दिन-रात जुटे हुए हैं। प्रोजेक्ट से जुड़े साइंटिस्ट डेविड एंडरसन ने UC Berkeley News को बताया कि ये अरबों सिग्नल अंतरिक्ष से आए हैं जो कि अंतरिक्ष से एक विशेष बिंदु से आए हैं। ये एक खास फ्रिक्वेंसी पर भेजी गई ऊर्जा की लहरों के जैसे हैं।
प्रोजेक्ट में 21 सेंटीमीटर वेवलेंथ के करीब वाले रेडियो संकेतों पर फोकस किया गया है। जिनका इस्तेमाल आमतौर पर आकाशगंगा में हाइड्रोजन गैस के अध्ययन के लिए किया जाता है। स्वेच्छिक भागीदारों ने SETI@home सॉफ़्टवेयर डाउनलोड किया और डेटा के टुकड़ों का विश्लेषण करके ऐसे असामान्य पैटर्न की खोज की जो बुद्धिपूर्ण जीवन का संकेत दे रहे थे।
वैज्ञानिकों ने कहा है कि अब इन परिणामों की जांच और विश्लेषण करने का समय आ गया है। 21 सालों के बाद टीम ने सिग्नल्स को कम करके 100 संभावित उम्मीदवारों तक सीमित कर दिया है। इन सिग्नल्स की वर्तमान में चीन के FAST रेडियो टेलीस्कोप के माध्यम से दोबारा जांच की जा रही है। जल्द ही इसके नतीजे आने वाले हैं। हो सकता है कि इनमें से कुछ ऐसा निकल कर आए जो दूसरी दुनिया से आए संदेश का इशारा दे सकता हो! सबसे बड़ी चुनौती शोर या रेडियो हस्तक्षेप के कारण उत्पन्न संकेतों से दूरस्थ सभ्यता से आने वाले संकेतों (यदि कोई हो) की पहचान करना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Amazon Great Republic Day Sale: iPhone 17 Pro Max, iPhone 16 Plus, iPhone 15 पर Rs 10 हजार तक डिस्काउंट
Redmi Buds 8 Lite लॉन्च हुए 36 घंटे की बैटरी, ANC फीचर्स के साथ, जानें कीमत