कैल्शियम हमारे शरीर में मौजूद महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि कैल्शियम सिर्फ दूध या पृथ्वी पर पाए जाने वाले अन्य खाद्य पदार्थों में ही मौजूद है, तो नासा का ये खुलासा आपको चौंका सकता है। नासा ने एक फटते हुए तारे की इमेज को शेयर किया है जिसमें दावा किया गया है कि इसमें लाखों गैलन दूध के बराबर कैल्शियम है। यानि कि फटते हुए तारों में भी कैल्शियम भारी मात्रा में मौजूद होता है। ये नई रिपोर्ट और क्या जानकारी देती है, आइए जानते हैं।
NASA ने अपने
ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में एक तारे में विस्फोट होता हुआ दिखाया गया है। इसके बारे में नासा ने कहा है कि यह एक एक्स रे इमेज है जिसमें फटते हुए तारे के अंदर मौजूद कैल्शियम को साफ साफ देखा जा सकता है। दरअसल नासा ने इसे Cassiopeia A नाम दिया है। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार यह 320 साल पहले फटे तारे के अवशेष हैं जो हम देख पा रहे हैं। इस इमेज को NASA के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में तैयार किया गया है।
फटे हुए तारे के इन अवशेषों को सुपनोवा कहा जाता है। इनमें कैल्शियम भारी मात्रा में मौजूद होता है। यहां तक कि कहा जाता है कि बह्मांड में जितना भी कैल्शियम मौजूद है, उसका लगभग आधा कैल्शियम सुपरनोवा से आया है। इस बारे में 2020 में डेली साइंस ने
स्टडी पब्लिश की थी जिसमें कहा गया था कि जब कोई तारा फटता है तो उसके आसपास बिखरी सामग्री से टकराने से इसमें से एक्स रे निकलती हैं। जिसके कारण बहुत ज्यादा हीट निकलती है और दबाव बनता है। इसी के चलते इसमें कुछ कैमिकल रिएक्शन होते हैं जिससे कैल्शियम बनता है।
Cassiopeia A को पहले देख पाना संभव नहीं था। लेकिन अब अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के पास ऐसे पावरफुल टेलीस्कोप मौजूद हैं जो इस तरह की घटनाओं के अवशेषों को देख सकते हैं। Cassiopeia A भी उन्हीं में से एक है। स्टडी कहती है कि हर तारा अपने जीवन के अंतिम समय में जब जल रहा होता है तो वह हीलियम के साथ कैल्शियम भी छोड़ता है। इनमें से कुछ कैल्शियम सुपरनोवा होते हैं जो कुछ सेकंड के समय में लाखों गैलन दूध के बराबर कैल्शियम छोड़ देते हैं। इसके अलावा तारों में हुए विस्फोट से गोल्ड और प्लेटिनम जैसी धातुएं भी निकलती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।