नासा ने Hubble स्पेस टेलीस्कोप से अंतरिक्ष में एक अद्भुत नजारा कैद किया है। स्पेस एजेंसी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें तीन नए युवा तारे नजर आ रहे हैं। ये तीनों तारे एक चमकते नेबुला में दिखाई दे रहे हैं। नासा ने इसे HP Tau फैमिली बताया है। जिसमें तीन तारे HP Tau, HP Tau G2, और HP Tau G3 नजर आ रहे हैं।
HP Tau इन तीनों में सबसे ज्यादा चमकदार तारा है। यह तारा एक शिशु तारा है। हमारे सूर्य के बारे में कहा जाता है कि यह 4.6 अरब साल पुराना है। HP Tau महज 1 करोड़ साल पुराना बताया गया है। नासा ने इसे T Tauri तारा कहा है जिसमें अभी तक न्यूक्लियर फ्यूजन नहीं शुरू हुआ है। लेकिन यह भी हमारे सूर्य की तरह ही एक चमकदार तारा बनने की राह पर है।
नासा ने प्रेस रिलीज में कहा कि ये युवा तारे अक्सर अपने जन्म के बाद शेष रह गई धूल और गैस में लिपटे हुए पाए जाते हैं। यही चीज HP Tau के पास घूमता हुआ नेबुला है। HP Tau की रोशनी स्थिर नहीं है, यह कम-ज्यादा होती नजर आ रही है। इस तरह के बदलाव स्थिर नहीं होते हैं। किसी नए जन्म लेते तारे के वातावरण से ये प्रभावित होते हैं।
तारे के चारों ओर घूमती यह डिस्क तारे को पोषण देने का काम करती है। साथ ही कुछ पदार्थ भी इसके ऊपर गिरते रहते हैं। इसके अलावा तारे की सतह पर बड़े-बड़े सनस्पॉट होना भी तारे की अनियमित चमक का कारण हो सकते हैं। HP Tau धरती से 550 प्रकाशवर्ष दूर स्थित है। अन्य कुछ नेबुला की तरह यह अपना प्रकाश पैदा नहीं कर रहा है। बजाए इसके, यह एक विशाल खगोलीय आइने की तरह काम कर रहा है, जो कि आसपास मौजूद तारों की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर रहा है।
रिफलेक्शन नेबुला का वर्णन करते हुए नासा ने कहा है कि यह कुछ ऐसा होता है जैसे एक धुंध भरी रात में कार की हेडलाइट्स जलने पर उसके सामने धुंध का बादल दिखाई देता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (Nasa) अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंतरिक्ष से जुड़ी घटनाओं, ताजा तस्वीरों को समय-समय पर शेयर करती रहती है। इनमें अक्सर
हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) से कैप्चर की गई तस्वीरें भी होती हैं।