स्पेस एजेंसी नासा लगातार ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीरें लोगों तक पहुंचाती रहती है। कई बार नासा धरती की भी कई हैरत में डालने वाली फोटो शेयर करती है। स्पेस एजेंसी अपने सोशल मीडिया हैंडल जैसे X या Instagram पर इन तस्वीरों को शेयर करती है। अब NASA ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से ली गई ऐसी ही एक तस्वीर दिखाई है जो बहुत ही हैरत में डालने वाली है। दरअसल यह फोटो एक तूफान की है जिसका नाम इडालिया (Hurricane Idalia) है।
Hurricane Idalia की फोटो को नासा ने शेयर किया है जो पिछले साल अगस्त में उठा था। स्पेस स्टेशन से यह आकार में बहुत ही बड़ा दिख रहा है।
नासा के वैज्ञानिक स्पेस स्टेशन पर रहते हुए धरती पर उठ रहे बवंडर और तूफानों का निरीक्षण करते हैं, उनके बारे में स्टडी करते हैं। वैज्ञानिकों को इससे समझने में मदद मिलती है कि जलवायु परिवर्तन तूफानों को कैसे प्रभावित करता है। साथ ही इससे सीखने को मिलता है कि धरती पर रहने वाली आबादी कैसे लगातार गर्म हो रही दुनिया में इस तरह के तूफानों के लिए बेहतर तैयारी कर सकती है।
NASA ने जो फोटो शेयर की है, इसमें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) का भी कुछ हिस्सा दिख रहा है। लेफ्ट साइड में यह भाग देखा जा सकता है। फोटो में दिख रहा ये सफेद रंग का बड़ा घेरा Idalia तूफान है। नासा द्वारा कैप्चर की गई यह फोटो 23 अगस्त 2023 की है। जो कि स्पेस स्टेशन पर लगे हाई डेफिनिशन कैमरा से ली गई है। यह तूफान Gulf of Mexico के ऊपर दिखाई दे रहा है। यह कैटिगरी 1 का तूफान था।
Idalia तूफान के बारे में कहा गया था कि इसमें 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। इसने फ्लोरिडा के बिग बैंड हिस्से में लैंड किया था। पश्चिम में इस तरह के तूफानों के आने का एक समय होता है। Fox News के अनुसार, अटलांटिक से उठने वाले तूफानों का सीजन 1 जून से शुरू हो जाता है। यह साल के अंत तक चलता है जिसमें अक्सर 30 नवंबर तक इस तरह के भयंकर तूफान पृथ्वी पर उठते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।