आसमान में होने वाली घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए आज एक खास मौका है। जेमिनिड्स उल्का बौछार (Geminids meteor shower) आज देर से सुबह होने तक अपने पीक पर होगी। आसान भाषा में कहा जाए, तो आज रात आसमान में ‘तारों की बारिश' होती हुई दिखाई देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर के देशों में हर घंटे लोगों को करीब 120 उल्काओं को आसमान में देखने का मौका मिलेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार, जेमिनिड्स उल्का बौछार हर साल दिसंबर के मध्य में अपने पीक पर होती है। इससे सबसे अच्छी और लगातार होने वाली उल्का बौछार माना जाता है।
बताया जाता है कि जेमिनिड्स उल्का बौछारें 19 नवंबर से 24 दिसंबर 2022 के बीच एक्टिव रहेंगी और आज यानी 14 दिसंबर को यह अपने पीक पर होंगी। जेमिनीड उल्का बौछार को यह नाम जेमिनी तारामंडल से मिला है, क्योंकि उल्का बौछार की शुरुआत वहीं से होती है। खास बात यह है कि इस खगोलीय घटना को देखने के लिए आपको वास्तव में किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं होती है। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
उल्का बौछारों को देखना आसान काम नहीं है। कई बार इसके लिए पूरी रात इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन अगर आपकी दिलचस्पी ऐसी घटनाओं में है, तो फिर आपको इंतजार करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। उल्का बौछारों को देखने का सबसे बेहतर समय रात करीब 1.30 बजे के बाद सुबह 6 बजे से पहले का है।
उल्का बौछार देखने के लिए शहर की रोशनी से दूर ऐसी जगह जाएं जहां आपको गहराती हुई रात दिखे। मसलन, कोई ग्रामीण इलाका। मौसम के अनुसार कपड़े पहनें और सुनिश्चित करें कि आप सेफे हैं। अपने साथ एक कंबल या आरामदायक कुर्सी ले जाएं, क्योंकि उल्का बौछारों को देखने के लिए आपको घंटों इंतजार करना पड़ा सकता है। लोकेशन सेट होने के बाद जमीन पर लेट जाएं और आकाश को देखें।