• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • आज रात आसमान में होगी ‘तारों की बारिश’, देखना चाहते हैं यह नजारा? जानें सभी डिटेल

आज रात आसमान में होगी ‘तारों की बारिश’, देखना चाहते हैं यह नजारा? जानें सभी डिटेल

Leonids Meteor shower 2022 : जब पृथ्‍वी पर एकसाथ कई उल्‍कापिंडों की आवाजाही होती है, तो उसे उल्का बौछार कहा जाता है।

आज रात आसमान में होगी ‘तारों की बारिश’, देखना चाहते हैं यह नजारा? जानें सभी डिटेल

Leonids Meteor shower 2022 : इस साल लियोनिड्स उल्का बौछार 6 नवंबर से शुरू हो गई है और यह 30 नवंबर तक एक्टिव रहेगी।

ख़ास बातें
  • हर घंटे 50 से 200 उल्‍का दिखाई दे सकते हैं
  • इस साल भी इनके तूफान में बदलने की नहीं है उम्‍मीद
  • भारत में भी इस नजारे को देखा जा सकेगा
विज्ञापन
क्‍या आप आसमान में होने वाली घटनाओं में दिलचस्‍पी रखते हैं। अगर हां, तो आज रात का बेसब्री से इंतजार कीजिए। लियोनिड्स उल्का बौछार (Leonids Meteor shower) आज रात अपने पीक पर होगी। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि आज रात आसमान में ‘तारों की बारिश' होती हुई दिखाई देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर के देशों में हर घंटे लोगों को 50 से 200 उल्‍काओं को देखने का आज मौका मिलेगा। उल्काओं की बौछार किसी खगोलीय चमत्कार से कम नहीं लगी। इस दौरान आकाश में एक पॉइंट से कई उल्का आते हुए दिखाई देते हैं। जब पृथ्‍वी पर एकसाथ कई उल्‍कापिंडों की आवाजाही होती है, तो उसे उल्का बौछार कहा जाता है। 

जानकारी के अनुसार, करीब 30 साल पहले धूमकेतु टेम्पल-टटल (Tempel - Tuttle) ने अपना मलबा रिलीज किया था। इन्‍हीं से होकर आज पृथ्‍वी गुजरने वाली है। इतिहास में ऐसा हुआ है, जब ये उल्‍का बौछारें एक तरह के तूफान में बदल गईं और आसमान रोशन हो गया। साल 1999 और 2001 में हर घंटे करीब 3 हजार उल्‍काओं की बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 

उससे पहले 17 नवंबर 1966 की सुबह करीब 15 मिनट की अवधि के दौरान हजारों उल्का आसमान में देखे गए थे। लियोनिड उल्का तूफान अमूमन 33 से 34 साल के चक्र में आते हैं, जबकि साल में एक बार इनकी ‘बारिश' आसमान में दिखाई देती है।

रिपोर्टों के अनुसार, इस साल लियोनिड्स उल्का बौछार 6 नवंबर से शुरू हो गई है और यह 30 नवंबर तक एक्टिव रहेगी। आप रात के बाद और सुबह से ठीक पहले आसमान में यह नजारा देख पाएंगे। 17 - 18 नवंबर के आसपास यह नजारा सबसे बेहतरीन होगा। भारत में भी इस नजारे को देखा जा सकेगा। दिल्‍ली-मुंबई समेत तमाम बड़े शहरों में लोग लियोनिड्स उल्का बौछार को देख पाएंगे।  
 

उल्‍का बौछारों को देखने का सही समय 

उल्‍का बौछारों को देखना कोई आम टास्‍क नहीं है। इसके लिए आपको पूरी रात इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि आपकी दिलचस्‍पी ऐसी घटनाओं में है, तो फ‍िर आपको यह इंतजार अच्‍छा लगेगा। इसका सबसे बेहतर समय रात करीब 12.30 बजे के बाद सुबह 6 बजे से पहले का है। अन्य उल्काओं की तरह लियोनिड्स उल्का बौछार को देखने के लिए आपको किसी दूरबीन की जरूरत नहीं है, लेकिन शहर की चकाचौंध ऐसे नजारों को फीका कर देती है। 
 

उल्‍का बौछार देखने के लिए क्‍या करें

  • शहर की रोशनी से दूर ऐसी जगह जाएं जहां आपको गहराती हुई रात दिखे। मसलन, कोई ग्रामीण इलाका। 
  • मौसम के अनुसार कपड़े पहनें और सुनिश्चित करें कि आप सेफे हैं। 
  • अपने साथ एक कंबल या आरामदायक कुर्सी ले जाएं, क्‍योंकि उल्‍का बौछारों को देखने के लिए आपको घंटों इंतजार करना पड़ा सकता है। 
  • लोकेशन सेट होने के बाद जमीन पर लेट जाएं और आकाश को देखें। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  2. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
  3. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  4. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  5. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
  6. भारत में स्मार्टफोन्स की सेल्स में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Vivo को मिला पहला रैंक
  7. Excitel का मॉनसून ऑफर, 200 Mbps प्लान Rs 600 रुपये से कम कीमत में! जानें पूरी डील
  8. Dreame F02: एक चार्ज में 90 दिन तक चलेगा यह इलेक्ट्रिक ब्रश, सफाई के लिए 3 मोड्स भी! जानें कीमत
  9. क्या ChatGPT बन जाएगा नया Google?, यूजर्स भेज रहे रोजाना 2.5 बिलियन प्रॉम्ट
  10. OnePlus Nord 5 vs Poco F7 vs Motorola Edge 60 Pro: 40 हजार में कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »