इस लैपटॉप का प्राइस 1,49,999 रुपये का है। इसे Shadow Black कलर में उपलब्ध कराया गया है। HP HyperX Omen 15 की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी
इसमें ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce RTX 5060 Laptop GPU है
अमेरिकी डिवाइसेज मेकर HP ने भारत में HyperX Omen 15 गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया है। यह लैपटॉप विशेषतौर पर गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए बेहतर होगा। इसमें Intel Core i7 और RTX ग्राफिक्स के साथ हाई-रिफ्रेश वाला डिस्प्ले दिया गया है। हाल ही में इस लैपटॉप को CES में पेश किया गया था। HP HyperX Omen 15 में 70Wh की बैटरी दी गई है। इस लैपटॉप में थर्मल मैनेजमेंट के लिए OMEN Tempest Cooling सिस्टम है। इसमें 1,080 p फुल-HD वेबकैम HDR सपोर्ट और डुअल माइक्रोफोन के साथ है।
HP HyperX Omen 15 का प्राइस, उपलब्धता
इस लैपटॉप का प्राइस 1,49,999 रुपये का है। इसे Shadow Black कलर में उपलब्ध कराया गया है। HP HyperX Omen 15 की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी।
HP HyperX Omen 15 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
इस लैपटॉप में 15.3 इंच WQXGA (2,560 × 1,600 पिक्सल्स) डिस्प्ले 180 Hz के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल, 16:10 आस्पेक्ट रेशो, एंटी-ग्लेयर कोटिंग और लो ब्लू लाइट सपोर्ट के साथ है। HP HyperX Omen 15 में 14th जेनरेशन Intel Core i7-14650HX चिपसेट 16 कोर्स और 24 थ्रेड्स के साथ है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce RTX 5060 Laptop GPU दिया गया है। इस लैपटॉप में थर्मल मैनेजमेंट के लिए OMEN Tempest Cooling सिस्टम दिया गया है।
HP HyperX Omen 15 में 24 GB का RAM और 1 TB की स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह Windows होम आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें फुल साइज कीबोर्ड न्यूमेरिक कीपैड और RGB बैकलाइटिंग के साथ दिया गया है। इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, दो USB Type-A पोर्ट, एक USB Type-C पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है। HP HyperX Omen 15 में 1,080 p फुल-HD वेबकैम HDR सपोर्ट और डुअल माइक्रोफोन के साथ है। इस लैपटॉप में 280 W पावर एडैप्टर के साथ 70Wh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी लगभग 30 मिनटों में 50 प्रतिशत तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। HP HyperX Omen 15 का साइज 343 × 253 × 23.6 mm और भार लगभग 2.21 किलोग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
365 दिनों के लिए रोज 2.6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग! BSNL ने पेश किया लिमिटेड पीरियड रीचार्ज प्लान